22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने किया क्या है? 1984 सिख दंगा मामले में CBI के समन पर जगदीश टाइटलर ने कहा

सीबीआई की ओर से समन भेजे जाने के बाद जगदीश टाइटलर ने कहा कि आखिर मैंने किया क्या है? उन्होंने कहा कि यदि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है, तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. उन्होंने यह भी कहा कि यह 1984 के दंगे से संबंधित मामला नहीं है.

नई दिल्ली : 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली समेत पूरे भारत में हुए सिख विरोधी दंगा मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से आवाज का नामूना लेने के लिए कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर को समन भेजा गया है. सीबीआई की ओर से समन भेजे जाने के बाद जगदीश टाइटलर ने कहा कि आखिर मैंने किया क्या है? उन्होंने कहा कि यदि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है, तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. उन्होंने यह भी कहा कि यह 1984 के दंगे से संबंधित मामला नहीं है, जिसमें वे मेरे आवाज का नमूना लेना चाहते हैं, बल्कि यह कुछ और ही मामला है.

सीबीआई ने टाइटलर को भेजा समन

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में आवाज का नमूना लेने के लिए मंगलवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को तलब किया गया. सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि जगदीश टाइटलर केंद्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे, जहां आगे की कार्रवाई जारी है.

सीबीआई को मिले नए सबूत

रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले हैं, जिसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी. दंगों के दौरान पुल बंगश इलाके में कथित तौर पर तीन लोग मारे गए थे. वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हिंसक हमले किए गए थे.

Also Read: जानें कौन हैं जगदीश टाइटलर ? दिल्ली कांग्रेस के AICC सदस्यों की सूची में है नाम

मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं : टाइटलर

समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, सीबीआई की ओर से समन भेजे जाने के बाद जगदीश टाइटलर ने कहा कि आखिर मैंने किया क्या है? उन्होंने कहा कि यदि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है, तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. उन्होंने यह भी कहा कि यह 1984 के दंगे से संबंधित मामला नहीं है, जिसमें वे मेरे आवाज का नमूना लेना चाहते हैं, बल्कि यह कुछ और ही मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें