9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली चुनाव में क्या है मांझी फैक्टर? कितनी सीटों की कर रहें डिमांड

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में अब एक और राजनीतिक दल की एंट्री हो गई है. जितन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने दिल्ली चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब बिहार की पार्टियां भी एक्टिव हो गईं हैं. एनडीए की सहयोगी ‘हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा’ ने भी दावा ठोक दिया है. दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया. बता दें कि जेडीयू ने पहले ही एनडीए के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

दिल्ली के आरक्षित सीटों पर पार्टी की नजर

दिल्ली के 12 आरक्षित सीटों पर जीतन राम मांझी की नजर है. लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी दूसरे राज्यों में विस्तार पर ध्यान दे रही है. पार्टी का फोकस त्रिलोकपुरी, पटेल नगर, कोंडली और करोलबाग जैसी सीटों पर है. पिछले चुनाव में जीतन राम पार्टी की पार्टी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. अब अगर एनडीए में सीट मिलता है तो पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ सकती है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली के ओखला सीट पर टिकीं सभी की निगाहें, कांग्रेस इस नेता को दे सकती है टिकट

जेडीयू पहले ही कर चुकी है चुनाव लड़ने का ऐलान

दिल्ली चुनाव को लेकर एनडीए की सहयोगी जेडीयू पहले ही ऐलान कर चुकी है. नीतीश कुमार ने पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को दिल्ली को लेकर जिम्मेदारी दी है. जेडीयू की नजरें दिल्ली के बिहारी बहुल सीटों पर है. अब तक चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) की पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसको लेकर एनडीए गठबंधन क्या फैसला लेती है.

यह भी पढ़ें.. RSS Plan On Delhi Election: दिल्ली चुनाव को लेकर RSS का मेगा प्लान, डोर टू डोर कैंपेन पर फोकस

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली दंगों के आरोपी को मिल सकता है टिकट, AIMIM पर टिकी नजरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें