15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: योगी आदित्यनाथ नहीं बन पायेंगे CM, 142 सीटों पर फिर से होगी वोटिंग! जानें इस दावे का सच

Fact Check: चुनाव आयोग ने कबूल कर लिया है कि ईवीएम बदले गये हैं. इसलिए 142 विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव कराये जायेंगे. अगर इतनी सीटों पर फिर से मतदान कराया जाता है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छिन सकती है.

Fact Check: क्या? योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगे. उत्तर प्रदेश में 142 विधानसभा सीटों पर फिर से कराये जायेंगे मतदान? क्या चुनाव आयोग (Election Commission) ने यह मान लिया है कि 142 विधानसभा क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) बदल दिये गये थे. उन सीटों पर फिर से वोटिंग (Repoll on 142 Seats) की नौबत आ गयी है.

सोशल मीडिया में वायरल मैसेज

एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें यह बात कही गयी है. सोशल मीडिया में जो स्क्रीन शॉट वायरल हुआ है, वह नेशन टीवी का बताया जा रहा है. कथित तौर पर नेशन टीवी के ब्रेकिंग न्यूज में मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है. 142 सीटों पर फिर होंगे चुनाव. उसके नीचे लिखा है. छिन सकती है योगी से मुख्यमंत्री की कुर्सी.

चुनाव आयोग ने कबूला- बदले गये 142 ईवीएम!

इतना ही नहीं, इस वायरल मैसेज में यह भी लिखा गया है कि चुनाव आयोग ने कबूल कर लिया है कि ईवीएम बदले गये हैं. इसलिए 142 विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव कराये जायेंगे. अगर इतनी सीटों पर फिर से मतदान कराया जाता है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, उनकी कुर्सी छिन सकती है.

Also Read: FACT CHECK: क्या वाकई में कैंसिल हो गई है 21 मार्च को होने वाली बिहार पुलिस सिपाही बहाली परीक्षा, जानें वायरल खबर की हकीकत

पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया. पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद इस वायरल मैसेज को फेक करार दिया. पीआईबी ने साफ कहा कि 142 सीटों पर फिर से मतदान कराये जाने का दावा फर्जी है. पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 14 मार्च को ही इसका फैक्ट चेक किया था.

ईवीएम बदले जाने की खबर फर्जी

पीआईबी फैक्ट चेक में कहा गया है कि एक फर्जी तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि ईवीएम बदले जाने के कारण 142 सीटों पर फिर से चुनाव होंगे. इसमें आगे लिखा गया है कि ईवीएम बदले जाने का दावा फर्जी है. इलेक्शन कमीशन द्वारा 142 सीटों पर फिर से मतदान कराने की घोषणा नहीं की गयी है. कृपया ऐसे भ्रामक वीडियो शेयर न करें.

प्रभात खबर की अपील- संदिग्ध मैसेज को फॉरवर्ड न करें

प्रभात खबर भी आपसे अपील करता है कि इस तरह के वीडियो या स्क्रीनशॉट अगर आप तक पहुंच जाता है, तो उसके बिना जांचे-परखे आगे फॉरवर्ड न करें. अगर आपके पास कोई भी संदिग्ध मैसेज या वीडियो पहुंचता है, तो उसकी बारीकी से पड़ताल कर लें. अगर आप खुद उसकी सच्चाई का पता नहीं कर सकते, तो कम से कम उसे आगे न बढ़ाएं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें