Amruta Fadnavis case : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने और उन्हें रिश्वत देने के आरोप में क्रिकेट बुकी अनिल जयसिंघानी को गुजरात के वडोदरा से लगभग 55 किमी उत्तर पश्चिम में कलोल में गिरफ्तार किया है. 72 घंटे से अधिक समय और 750 किमी पीछा करने के बाद ये कार्रवाई अनिल जयसिंघानी पर की गयी. 56 साल के जयसिंघानी को मुंबई लाया गया और मालाबार हिल पुलिस को सौंप दिया गया. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने और उन्हें रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में अनिक्षा जयसिंघानी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद उसके पिता एवं संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को सोमवार को गुजरात से पकड़ लिया. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. अधिकारी ने बताया कि अनिल जयसिंघानी को गुजरात से पकड़ा गया है.
यहां चर्चा कर दें कि अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 14 से 15 मामले लंबित हैं. अमृता फडणवीस की शिकायत के बाद पुलिस ने 16 मार्च को डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार किया था. अमृता ने एक आपराधिक मामले में हस्तेक्षप के लिए पैसे की पेशकश करने और उन्हें धमकाने के आरोप में डिजाइनर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Also Read: ‘अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिष्का ने मेरी पत्नी से संपर्क कर खुद को डिजाइनर बताया’, बोले देवेंद्र फडणवीस
‘ऑपरेशन एजे’ के दौरान, पुलिस ने जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार किया. आरोपी दो बार पुलिस को चकमा दे चुका था. वह कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर रहा था. बालसिंग राजपूत ( डीसीपी साइबर) ने बताया कि उल्हासनगर निवासी जयसिंघानी, राज्य के शीर्ष क्रिकेट सट्टेबाजों में से एक है.
शुक्रवार शाम को जयसिंघानी की लोकेशन गुजरात के बारडोली में ट्रेस हुई थी. अगले दिन, यह सूरत में नजर आया. जब पुलिस पहुंची तो उसकी लोकेशन एयरपोर्ट के पास थी. गोधरा के रास्ते में रविवार आधी रात के आसपास कलोल टोल नाका के पास उन्हें रोका गया. वह महाराष्ट्र के रजिस्ट्रेशन वाली कार में यात्रा कर रहा था.
भाषा इनपुट के साथ