केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भारत को बदनाम करने के लिए विदेशों में साजिश रची जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की ओर से फंडिंग की जा रही है. पीसी में ईरानी ने कहा कि जार्ज सोरोस के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.
भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर वार: ईरानी ने पीसी में कहा कि सोरोस ने ऐलान किया है कि वे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करेंगे. उनके निशाने पर पीएम मोदी हैं. वहीं, ईरानी ने कहा कि देश के लोगों को इसका मुंह तोड़ जवाब जवाब देना चाहिए. गौरतलब है कि जार्ज सोरोस एक अमेरिकी अरबपति है. हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ एक टिप्पणी की थी.
ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के संस्थापक हैं सोरोस: अमेरिका के अरबपति जॉर्ज सोरोस की कुल संपत्ति लगभग 8.5 बिलियन डॉलर है. वह ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो लोकतंत्र, पारदर्शिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने वाले समूहों और व्यक्तियों को अनुदान देता है.
Also Read: पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश, स्मृति ईरानी का आरोप, कहा- अमेरिकी अरबपति कर रहे हैं फंडिंग
बता दें कि जनवरी के अंत में Adani Group पर अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक में हेराफेरी का आरोप लगाने वाली शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट के कारण समूह का मार्केट कैप 120 बिलियन डॉलर घट गया था. इससे ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रैंकिंग में भी अदाणी काफी नीचे आ गए हैं.