25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठग किरण पटेल को लेकर अहमदाबाद पहुंची पुलिस, खुद को बताता था पीएमओ का अधिकारी

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार रात कहा कि पीएमओ में वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले कथित ठग किरण पटेल को सड़क मार्ग से अहमदाबाद लाया गया. जानें कौन है ठग किरण पटेल

जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार ठग किरण पटेल देर रात अहमदाबाद लाया गया है. जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले कथित ठग किरण पटेल को लेकर अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा का एक दल देर रात करीब दो बजे यहां पहुंचा.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले कथित ठग किरण पटेल को गुरुवार दोपहर को गुजरात पुलिस को सौंपा गया था. श्रीनगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पटेल को हिरासत में देने का गुजरात पुलिस का अनुरोध स्वीकार कर लिया था.

फाइव स्टार होटल से पटेल को गिरफ्तार किया था

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार रात कहा कि पीएमओ में वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले कथित ठग किरण पटेल को सड़क मार्ग से अहमदाबाद लाया गया. हमारा दल पहले ही गुजरात-राजस्थान सीमा पर पहुंच गया था. दल देर रात करीब दो बजे यहां हमारे मुख्यालय पर पहुंचा. जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुद को केंद्र सरकार में ‘‘अतिरिक्त सचिव’’ बताने तथा अन्य आतिथ्य सत्कार के अलावा सुरक्षा पाने के आरोप में गत महीने श्रीनगर में एक फाइव स्टार होटल से पटेल को गिरफ्तार किया था.

Also Read: किरण पटेल मामले में ललन सिंह ने केंद्र को घेरा, बोले- मोदी सरकार में जगह-जगह फैले हैं फर्जी लोग

खुद को बताया था पीएमओ का अधिकारी

पटेल कश्मीर घाटी के अपने तीसरे दौरे पर थे, तभी तीन मार्च को सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया था. पटेल ने दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने के लिए सरकार द्वारा आदेश दिए जाने का दावा किया था. अहमदाबाद निवासी किरण पटेल को पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें