28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Cabinet: जानें कौन हैं राज्यवर्धन सिंह राठौर, कारगिल युद्ध से ओलंपिक मेडल और राजनीति तक ऐसा रहा सफर

सेना से रिटायर होने के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गये. नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें 9 नवंबर 2014 को सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री बनाया गया.

राजस्थान में कई दिनों के इंतजार के बाद शनिवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ. 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्रियों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की टीम में राज्यवर्धन सिंह राठौर भी शामिल हो गए. इससे पहले राठौर प्रधानमंत्री की टीम में केंद्र में मंत्री भी रहे. तो आइये राज्यवर्धन सिंह के बारे में जानें, वह कौन हैं, उनका करियर कैसा रहा, उनका राजनीति में एंट्री कब और कैसे हुई.

खेल से राजनीति में हुई राज्यवर्धन सिंह की एंट्री

राजनीति में एंट्री करने से पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर की पहचान एक खिलाड़ी के तौर पर थी. उन्होंने 2004 एथेंस ओलंपिक में पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग में भारत के लिए रजत पदक जीता था. ओलंपिक में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह देश के पहले खिलाड़ी रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौर को शूटिंग के अलावा क्रिकेट में भी दिलचस्पी रही है. राठौर ने मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह भी बना ली थी. लेकिन NDA में चयन हो जाने के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया. राठौर इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी में शामिल हुए और भारत के कारगिल युद्ध अभियान के दौरान जम्मू और कश्मीर में तैनात किए गए. सेना में सेवा के साथ अपना खेल भी जारी रखा और एनडीए के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘ब्लेजर’ को जीता, इसके बाद वो सिख रेजीमेंट गोल्ड मेडल से सम्मानित किए गए. सेना में उनकी सेवा को देखते हुए 1 मई 2009 को उन्हें कर्नल रैंक से सम्मानित किया गया था.

सेना से रिटायर होने के बाद राठौर 10 सितंबर 2013 को बीजेपी में हुए शामिल

सेना से रिटायर होने के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गये. नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें 9 नवंबर 2014 को सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री बनाया गया. उसके बाद उन्हें 3 सितंबर 2017 को खेल मंत्री नियुक्त किया गया. फिर मई 2018 में वह सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए.

Also Read: Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान कैबिनेट विस्तार, राज्यवर्धन राठौर सहित ये बने मंत्री, देखें पूरी सूची

2023 राजस्थान चुनाव में झोटवाड़ा से जीते और विधायक बने

राज्यवर्धन सिंह राठौर को बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए झोटवाड़ा से मैदान पर उतारा. जहां उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

भजन लाल शर्मा कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री

कैबिनेट मंत्री

  • डॉ किरोड़ी लाल मीणा

  • गजेंद्र सिंह खींवसर

  • राज्यवर्धन सिंह राठौर

  • बाबूलाल खराड़ी

  • मदन दिलावर

  • जोगाराम पटेल

  • सुरेश सिंह रावत

  • अविनाश गहलोत

  • जोराराम कुमावत

  • हेमंत मीणा

  • कन्हैयालाल चौधरी

  • सुमित गोदारा

राज्यमंत्री

  • ओटाराम देवासी

  • डॉ मंजू बाघमार

  • विजय सिंह चौधरी

  • के के बिश्नोई

  • जवाहर सिंह बेढम

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • संजय शर्मा

  • गौतम कुमार

  • झाबर सिंह खर्रा

  • सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी

  • हीरालाल नागर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें