23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर? एटीएस की टीम ने लगातार दूसरे दिन की पूछताछ

सीमा हैदर (30) पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है, जो 2014 में शादी के बाद कराची में रह रही थी. सीमा और सचिन 2019 में ऑलनाइन वीडियो गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए. उसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश की और अपने प्रेमी सचिन (22) के साथ दिल्ली पहुंच गयी.

अवैध तरीके से भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है. मीडिया में उसकी ही चर्चा हो रही है. कोई उसे प्रेम से जोड़कर देख रहा है, तो कोई उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहा है. उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम सीमा हैदर और उसके कथित प्रेमी से लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि खबर है कि वह एटीएस को पूछताछ में मदद नहीं कर रही है और सवालों के भी जवाब नहीं दे पा रही है.

एटीएस की टीम ने कई घंटों तक की सीमा और उसके प्रेमी सचिन से पूछताछ

सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा हैदर के भारतीय साथी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई है. अधिकारी ने बताया कि तीनों को मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके स्थित उनके आवास से उठाया गया और करीब 10 बजे नोएडा स्थित एटीएस कार्यालय लाया गया, जहां देर शाम तक पूछताछ की गयी. सीमा हैदर, मीणा और सिंह रात आठ बजकर करीब 15 मिनट पर एटीएस कार्यालय से निकले. हालांकि, एटीएस ने तीनों से दोबारा पूछताछ करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई टिप्पणी की है. सीमा पार से आई महिला और भारतीय पुरुष के इस जोड़े से उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोमवार को नोएडा स्थित अपने कार्यालय में पहली बार पूछताछ की थी.

कौन है सीमा हैदर

सीमा हैदर (30) पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है, जो 2014 में शादी के बाद कराची में रह रही थी. सीमा और सचिन 2019 में ऑलनाइन वीडियो गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए. उसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश की और अपने प्रेमी सचिन (22) के साथ दिल्ली पहुंच गयी. इस साल मार्च में सचिन और सीमा नेपाल के काठमांडू में मिले, जहां वे सात दिनों तक साथ रहे और गुपचुप तरीके से शादी कर ली. इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट आया. पुलिस के अनुसार, अपने पति के साथ अनबन का दावा करने वाली सीमा ने कराची स्थित घर वापस पहुंचकर 12 लाख पाकिस्तानी रुपये में एक प्लॉट बेचा और खुद और अपने बच्चों के लिए नेपाल के लिए वीजा और विमान के टिकट की व्यवस्था की. सीमा उसके बाद अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आ गयी. सीमा पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां भी है.

Also Read: सीमा हैदर को लेकर नया खुलासा, पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से डिलीट किया था डाटा, रिकवर करने में जुटी एटीएस

सीमा हैदर और उसके कथित प्रेमी सचिन को 7 जुलाई को कोर्ट ने दी थी जमानत

सीमा हैदर (30) और सचिन मीणा (22) को पहली बार चार जुलाई को ग्रेटर नोएडा से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन सात जुलाई को एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. हालांकि दोनों पर नजर रखी जा रही थी. इधर एटीएस की टीम पूछताछ हो कर ही रही है, साथ में स्थानीय पुलिस विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज मामले की अलग से जांच कर रही है, लेकिन इसने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है.

सीमा हैदर 4 मई को आयी थी भारत

गौरतलब है कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ रहने के लिए मई में नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई. इस साल की शुरुआत में नेपाल में शादी करने का दावा करने वाला यह जोड़ा पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिये संपर्क में आया था.

मुंबई पुलिस को दो दिन में दूसरी बार फोन कर धमकी दी गई

मुंबई पुलिस को मंगलवार को फोन कर कहा गया कि शहर में एक बम लगा दिया गया है. पुलिस को दो दिन में दूसरी बार ऐसी कॉल आयी है. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के अपने वतन नहीं लौटने पर आतंकवादी हमला करने को लेकर मिली धमकी के संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सबसे पहले जो फोन कॉल आयी थी, उसमें कहा गया था कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं लौटती है, तो भारत 26/11 जैसे हमले के लिये तैयार रहे. पुलिस ने बताया, यह संदेश अंतरराष्ट्रीय नम्बर से आया था. इस मामले में वर्ली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या पहचान छुपाने के लिए ‘कॉल स्पूफिंग’ तकनीक का इस्तेमाल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें