12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donate For Des: कांग्रेस लोगों से क्यों मांग रही 138, 1380 और 13800 रुपये, ‘डोनेट फॉर देश’ का क्या है उद्देश्य

कांग्रेस, वेबसाइट और एक ऐप के माध्यम से यह अभियान चला रही है. खरगे ने कहा कि ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के माध्यम से कांग्रेस आम जनता से मदद लेकर देश को आगे ले जाने के लिए काम करेगी. आज खुशी दिन का दिन है कि हमारे नेताओं ने मिलकर एक ऐप तैयार किया है.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन से विपक्षी पार्टियों में हड़कंप मची हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में बीजेपी की प्रचंड़ जीत ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों की निंद उड़ा दी है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस क्राउडफंडिंग ड्राइव की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम कांग्रेस ने ‘डोनेट फॉर देश’ दिया है. जिसके तहत पार्टी लोगों से 138 रुपये, 1380 रुपये, 13800 रुपये या इससे 10 गुना अधिक की राशि चंदे के रूप में मांग रही है. अब सवाल उठता है कि आखिर देश की सबसे पुरानी पार्टी को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ गई.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने क्राउडफंडिंग में दिए 1.38 लाख रुपये

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम जनता से चंदा एकत्र करने के लिए सोमवार को ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से अभियान शुरू किया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने खुद 1.38 लाख रुपये का अंशदान दिया.

कांग्रेस ने क्राउंडफंडिंग के लिए बयान वेबसाइट और ऐप

कांग्रेस, वेबसाइट और एक ऐप के माध्यम से यह अभियान चला रही है. खरगे ने कहा कि ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के माध्यम से कांग्रेस आम जनता से मदद लेकर देश को आगे ले जाने के लिए काम करेगी. आज खुशी दिन का दिन है कि हमारे नेताओं ने मिलकर एक ऐप तैयार किया है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला और बताया कैसे डोनेट लोग कर सकते हैं. इसके लिए पार्टी ने एक लिंक भी दिया है, जिससे जाकर लोग अपना सहयोग राशि पार्टी को दे सकते हैं.

Also Read: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए उम्र का बंधन किया खत्म, 75 वर्ष से अधिक सात सांसदों को मिलेगा टिकट!

खरगे ने बताया डोनेट फॉर देश का उद्देश्य

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डोनेट फॉर देश अभियान के बारे में बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस को हमेशा ही आम जनता की मदद मिलती रही है. महात्मा गांधी ने भी देशवासियों की मदद लेकर देश को आजादी दिलाई थी. यह अभियान पूरे देश में एक मुहिम बन रहा है, जिसमें लोग आगे आकर देश के लिए डोनेट कर रहे हैं. खरगे ने कहा, अगर सिर्फ अमीरों पर भरोसा करके काम करते जाएंगे तो आगे आपको उनके कार्यक्रम और नीतियों को मानना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की इकलौती पार्टी है जो गरीबों के साथ है. बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘अभियान, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के अधिकारों को बनाए रखने, असमानताओं को पाटने और गिने-चुने पूंजीवादी लोगों का पक्ष लेने वाली, तानाशाही सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष बनने की प्रतिबद्धता है.

28 दिसंबर को कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से पहले इस अभियान के माध्यम से लोगों से 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुना राशि चंदे के रूप में देने की अपील कर रही है.

केसी वेणुगोपाल ने पहले ही अभियान को लेकर दी थी जानकारी

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गत शनिवार को कहा था, यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी अभियान शुरू करेंगे. इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जायेंगे और प्रत्येक बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपये का अंशदान सुनिश्चित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें