Youtube Down: यूट्यूब को लेकर लाखों यूजर्स उस समय परेशान हो गए, जब उनके अपलोड किए गए वीडियो फीड में नहीं दिखने लगे. यूजर्स को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उनके अपलोड किए गए वीडियो कहां चले गए. यूजर्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया में जब अपनी परेशानियों को शेयर किया, तब पता चला कि सोमवार को कुछ देर के लिए यूट्यूब डाउन हो गया. जिससे यूजर्स को दिक्कतों को सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ समय के बाद अपलोड किए गए वीडियो फीड में नजर आने लगे. हालांकि इससे यूजर्स को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ा.
एक्स पर यूजर्स ने परेशानी साझा की
यूट्यूब के लाखों यूजर्स ने अपनी परेशानियों को साझा करने के लिए एक्स का सहारा लिया. एक यूजर ने लिखा, दुनिया के सबसे बड़े वीडियो-शेयरिंग प्लेटफार्मों में से एक यूट्यूब वर्तमान में उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करने वाली एक आउटेज का सामना कर रहा है. एक अन्य यूजर्स ने लिखा, मैं अभी एक शॉर्ट अपलोड करना चाहता हूं, लेकिन दुख की बात है कि यूट्यूब बंद है.
यूट्यूब डाउन पर मीम्स की बाढ़
यूट्यूब डाउन होने की खबर के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की भी बाढ़ आ गई. एक यूजर्स ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा, यूट्यूब अपलोड बंद हो गए. क्या इसके पीछे माइक्रोसॉफ्ट का हाथ है?.