16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा अथॉरिटी ने सील किया उत्‍तराखंड पब्लिक स्‍कूल, 50 करोड़ रुपए का है बकाया, छात्रों का भविष्‍य खतरे में

नोएडा अथॉरिटी ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है. यह स्कूल शहर के सेक्टर-56 में स्थित है. बताया जा रहा है स्कूल पर तकरीबन 50 करोड़ रुपए बकाया है. स्कूल को करीब तीन बार नोटिस भी भेजा गया था. लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला.

नोएडाः उत्तर प्रदेश क नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है. यह स्कूल शहर के सेक्टर-56 में स्थित है. बताया जा रहा है हाल ही में इस स्कूल की जमीन का आवंटन रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा प्राधिकरण ने स्कूल के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा किया था.सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट ने जमीन आवंटन की एवज में प्राधिकरण को रुपए नहीं दिए हैं. स्कूल पर तकरीबन 50 करोड़ रुपए बकाया बताया जा रहा है.

छात्रों का भविष्य खतरा में

अथॉरिटी महाप्रबंधक आशीष भाटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा नोएडा उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को बहुत पहले ही नोटिस भेजा गया था. स्कूल को भूमि आवंटन किया गया था. उसकी कीमत अब तक स्कूल प्रबंधन नहीं चुका पाए हैं. इतना ही नहीं कई बार स्कूल को नोटिस भेजा गया था. लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने ना तो बकाया जमा किया और ना ही जवाब दिया है. जिसकी बाद प्राधिकरण ने स्कूल का भूखंड आवंटन रद्द कर दिया था. जिसके बाद सोमवार की दोपहर को प्राधिकरण से स्कूल सील कर दिया. इससे यहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खतरे में हैं.

Also Read: Alert: नोएडा, लखनऊ, मेरठ, झांसी, गाजियाबाद में कोरोना बढ़ा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जतायी चिंता
नोएडा में इन स्कूलों को भी जारी हुआ नोटिस

दरअसल नोएडा में कई ऐसे स्कूल है, जिन्होंने बकाया पैसा नोएडा प्राधिकरण को जमा नहीं किया है. जिसके कारण लगातार स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है. जिसमें से कुछ स्कूलों ने नोटिस का प्राधिकरण को जवाब तक नहीं भेजा है. वहीं दूसरी तरफ भी इन्ही कारणों से उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील किया गया है. इसपर करीब 50 करोड़ रुपए बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें