कोरोना वायरस के बाद यूपी में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 23 अक्टूबर को डेंगू के 19 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. ऐसे में अब यहां मरीजों की सख्या बढ़कर 306 के आंकड़े पर पहुंच गई है. डेंगू से बचाव के लिए मरीजों के घरों और आसपास में मलेरिया विभाग ने एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा अक्टूबर में 241 डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई है, जबकि सितंबर में 65 मरीजों की पुष्टि हुई थी. संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए मलेरिया विभाग की ओर से लगातार दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराया जा रहा है. हालांकि, इसके बाद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं दर्ज की जा रही है.
इधर, कानपुर में प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है. इस बीच शहर में नए वायरस की दस्तक से कोहराम मच गया है. दरअसल, कानपुर में एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई है.
बता दें कि शहर के जाजमऊ के परदेवनपूर्वा के रहने वाले एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. जांच के लिए एयरफोर्स कर्मी का सैंपल भेजा गया था. वहीं एयरफोर्स कर्मी के संपर्क में आए 22 लोगों के सैंपल केजीएमयू भेजे गए हैं.
सीएमओ डॉ. नेपाल सिंग का कहना है कि जीका वायरस एयर बॉर्न डिजिज नहीं है. ये वेक्टर बॉर्न डिजिज है और एडीज मच्छरों से फैलने की आशंका है. इलाके में फंगिंग और साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
Also Read: Dengue की आयुर्वेदिक दवा का चल रहा है क्लिनिकल ट्रायल
वहीं, डीएम विशाख का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. जिस इलाके में केस मिला है, उस पूरे इलाके को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल, 22 लोगों के जांच सैंपल लखनऊ स्थित केजीएमयू में भेजे गए हैं. जांच के बाद ही और लोगों की जानकारी हो पाएंगी.