Noida: नोएडा पुलिस ने मार्केटिंग कंपनी बनाकर लोगों से अब तक पांच करोड़ रुपये ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान नई दिल्ली के संगम विहार के विजय किशन जायसवाल और उसकी पत्नी रश्मि जायसवाल के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ बरेली नोएडा और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं.
नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस के मुताबिक आरोपी दंपती वर्तमान में सेक्टर-143 स्थित इकेवाना सोसायटी स्थित फ्लैट में रह रहे हैं. इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां टाटा हेक्सा और स्कोडा कुशाक बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है.
ये दोनों अलग अलग वेबसाइट से नौकरी और निवेश के इच्छुक लोगों का डाटा निकालते थे. इसके बाद उन्हें फोन करके निवेश पर कई गुना लाभ का लालच देते थे. कई लोग इनकी महंगी गाड़ियां, रहन-सहन को देखकर झांसे में आ जाते थे. निवेश करने वालों को उनकी रकम चार से छह गुना करने के लिए चार महीने का वक्त मांगा जाता था.
लोग भी आसानी से इसके लिए तैयार हो जाते थे. उन्हें लगता था कि इतने कम समय में फ्राड की संभावना नहीं होगी. लेकिन, इससे पहले की ये समय पूरा होता, आरोपी अपना ऑफिस बंद कर दूसरी जगह इसी तरह का फ्राड करने में जुट जाते थे. खास बात है कि अपने प्लान के मुताबिक ये लोग कर्मचारियों को भी दो-चार महीने के लिए काम पर रखते थे.
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बरेली, नोएडा, दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में यूडिवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने की बात कबूल की है. पति पत्नी लोगों को झांसा देकर आईडी बनाने के नाम पर 11 हजार रुपये का निवेश कराते थे.
इसके चार महीने बाद उन्हें 44 हजार रुपये देने की बात कही जाती थी. वहीं 15 हजार रुपये के निवेश पर छह महीने बाद 90 हजार रुपये देने को बोला जाता था. लोग इनके झांसे में आकर निवेश के लिए तैयार हो जाते थे. वहीं इस फर्जीवाड़े को लेकर पति-पत्नी के खिलाफ बरेली, नोएडा और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं.