ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री दिवंगत नव किशोर दास के गुजरे डेढ़ महीने भी नहीं हुए हैं कि उनकी बेटी दीपाली दास को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाते हुए उनके बैंक एकाउंट से डेढ़ लाख रुपये पार कर दिये. ठगी का पता चलने पर दीपाली ने स्थानीय अईंठापाली थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर इस साइबर ठगी की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मार्च के प्रथम सप्ताह में दीपाली दास के पास एक अनजान नंबर से दो ओटीपी आया था. दीपाली के अनुसार, उन्होंने उन दोनों ओटीपी को देखा, लेकिन उसे ना तो खुद उपयोग किया और ना ही अन्य किसी से साझा किया. बावजूद इसके उनके संबलपुर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक एकाउंट से पहले एक लाख और फिर पचास हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
बैंक स्टेटमेंट से डेढ़ लाख रुपये गायब होने का पता चलने पर दीपाली ने गुरुवार को अईंठापाली थाने में इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. मामला एक पूर्व मंत्री की बेटी का होने से खुद थानेदार योगेश पंडा इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
उधर, संबलपुर सदर एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास ने शुक्रवार को बताया कि इस साइबर ठगी की लिखित रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने संबद्ध आइसीआइसीआइ बैंक से दीपाली दास के बैंक एकाउंट का पूरा डिटेल मांगा है. इसके मिलने के बाद पता चल सकेगा कि दीपाली के बैंक एकाउंट से गायब डेढ़ लाख रुपये किसके बैंक एकाउंट में गये.