23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के हॉकी खिलाड़ी अमित रोहिदास को सीएम नवीन पटनायक देंगे डेढ़ करोड़ रुपए

नवीन पटनायक ने कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ करने वाली टीम को उनके इस प्रदर्शन के सम्मान में यह पुरस्कार दिया जायेगा.

एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य को 5-5 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्य अमित रोहिदास के लिए डेढ़ करोड रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है. नवीन पटनायक ने अमित रोहिदास को बधाई दी तथा कहा कि उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण वह न केवल ओडिशा, बल्कि पूरे देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गये हैं. श्री पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ करने वाली टीम को उनके इस प्रदर्शन के सम्मान में यह पुरस्कार दिया जायेगा.

  • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अमित रोहिदास को दी बधाई

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन से ओडिशा और देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत बने अमित रोहिदास

  • स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों और स्टाफ को 5-5 लाख देगी ओडिशा सरकार

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के जरिये खिलाड़ियों से बात भी की. उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई. उनके समर्पण और अथक परिश्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हॉकी वाकई भारत का खेल है. ओडिशा में हमारे दिलों में हॉकी की खास जगह है और यह ऐतिहासिक दिन हमारी स्मृतियों में हमेशा रहेगा. पेरिस ओलिंपिक के लिए टीम को शुभकामनाएं. ओडिशा 2018 से भारतीय हॉकी टीमों का प्रायोजक है.

Also Read: भारतीय टीम के इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत से गदगद हुए सीएम नवीन पटनायक, 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें