Indian Railways|South Eastern Railway|Odisha News|दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्र शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुंचे. अपने स्पेशल सेलून में जीएम के यहां पहुंचने के बाद उनका स्थानीय व मंडल स्तरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर रेल डीआरएम एजे राठौड़ समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सुबह करीब सात बजे यहां पर पहुंचने के बाद वे अपने मातहत अधिकारियाें के साथ ओडिशा के झारसुगुड़ा छोर पर स्थित डेली मार्केट के पास पहुंचे. वहां पर उन्होंने रेलवे के कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही वहां काम करने वाले ठेकेदारों को काम का गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों को भी काम की गुणवत्ता पर नजर रखने का निर्देश दिया. करीब पौन घंटे तक राउरकेला में रहकर उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि तीन-चार सालों में राउरकेला स्टेशन का विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा. इसके लिए करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां पर जो काम हाेंगे, उसके अनुमोदन के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है. वहां से अनुमोदन होने के बाद जल्द से जल्द शुरु हो जायेगा. जिसमें दोनों ऊंची स्टेशन बिल्डिंग समेत फूड प्लाजा के अलावा यात्रियों को बेहतरीन सुविधा प्रदान किये जानेवाले परियोजनाओं पर काम होगा.
रनिंग रूम में जीएम ने ड्राइवर से पूछा- कैसा है खाना? जवाब मिला- घटिया
दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्र ने राउरकेला, नुआगांव, बंडामुंडा व डुमेरता का दौरा कर निर्माणाधीन रेलवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने साथ ही विभिन्न विभागों का दौरा कर निरीक्षण किया. डुमेरता रनिंग रूम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक रेल ड्राइवर से बातचीत की. उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि खाना कैसा है. इस पर जवाब मिला क्वालिटी नहीं है, घटिया है सर. जिससे उन्होंने वहां के सेकेंड इंचार्ज को बुलाकर इसमें सुधार का निर्देश दिया. रेलवे जीएम अनिल मिश्र शनिवार सुबह राउरकेला पहुंचे और नुआगांव के लिए रवाना हुए. उनके साथ चक्रधरपुर डीआरएम एजे राठौड़ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी दौरे में शामिल थे.
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड का बड़ा एक्शन, खड़गपुर डीआरएम समेत 5 प्रमुख अधिकारी बदले
फोर्थ लाइन के काम की प्रगति की समीक्षा भी की
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बंडामुंडा लिंक सी व लिंक बी केबिन में फोर्थ लाइन की कार्य प्रगति की समीक्षा की. नुआगांव में निरीक्षण के बाद डुमेरता स्टेशन पहुंचकर रनिंग रूम, इलेक्ट्रिक शेड, डीजल शेड व अन्य विभागों की उन्होंने समीक्षा की. इस दौरान बंडामुंडा डिर्पाचर यार्ड के पास रेलवे ने जिन लोगों का घर तोड़ा था, उनके नेता महेश्वर तांती समेत रेलवे मेंस कांग्रेस के नेताओं ने जीएम से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.