Jharkhand News: पाकुड़ जिला अंतर्गत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह गांव में लिट्टीपाड़ा-पाकुड़ मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जनवरी माह से उन्हें राशन नहीं मिला है. राशन नहीं मिलने से इन ग्रामीणों के समक्ष खाने के लाले पड़ने लगे हैं. रविवार 19 मार्च को राशन मिलने की जानकारी मिली. लाभुक पीडीएस डीलर के पास पहुंचे, लेकिन राशन नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने सड़क जाम कर दिया.
रविवार को राशन देने की मिली थी जानकारी
इस संबंध में ग्रामीण रामजी मुर्मू, पुशे हेंब्रम, सोनामुनी मुर्मू, संतोषिणी हांसदा, सीताराम बास्की, सिमती हांसदा, बहामुनी मुर्मू सहित अन्य ने बताया कि पीडीएस डीलर सुनील हांसदा ने गोहंडा, सांवलापुर, रांगा और सोगले गांव के लाभुकों के बीच जनवरी माह से राशन का वितरण नहीं किया है. उसने सूचना दी थी कि रविवार को राशन का वितरण किया जाएगा. रविवार को जब हम सभी लाभुक उसके पीडीएस दुकान पहुंचे तो वह दुकान में मौजूद नहीं था. जिससे आक्रोशित होकर लाभुकों ने सड़क जाम कर दिया है.
Also Read: झारखंड : उन्नत बीज और बेहतर मशीन से पाकुड़ में बेहतर होगी जूट की खेती, 40 किसानों को मिला प्रशिक्षण
आश्वासन के बाद हटा जाम
वहीं, इस दौरान जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहां से गुजर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना और जिला प्रशासन को अवगत कराया. इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पद्म किशोर महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने लाभुकों को जल्द राशन वितरण का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर करीब तीन बजे सड़क जाम हटाया. मौके पर भाजपा नेता दानियल किस्कू व धर्मेंद्र त्रिवेदी ने भी ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.