28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू में 341 क्विंटल चावल गबन मामले में आपूर्ति विभाग के 3 पदाधिकारियों पर गिरी गाज, FIR का आदेश

पलामू के हरिहरगंज प्रखंड गोदाम से 341 क्विंटल चावल गबन मामले में डीसी शशि रंजन ने आपूर्ति विभाग के तीन पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें कि राज्य खाद्य निगम के गोदाम से आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के खिचड़ी पोषाहार के लिए आवंटित खाद्यान गायब हो गया था.

Jharkhand News: पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड गोदाम से 341 क्विंटल चावल गबन मामले में आपूर्ति विभाग के तीन पदाधिकारियों पर गाज गिरी है. डीसी शशि रंजन ने आपूर्ति विभाग के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी निर्मल कुमार सिंह, हरिहरगंज के पूर्व एजीएम सरजून राम व वर्तमान एजीएम राजेंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

खिचड़ी पोषाहार के लिए आवंटित खाद्यान्न गायब

बताया गया कि हरिहरगंज स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के नामांकित बच्चों के खिचड़ी पोषाहार (हॉट कुकड़ मील) के लिए आवंटित खाद्यान गायब हो गया था. उपायुक्त कार्यालय के समाज कल्याण शाखा से वित्तीय वर्ष 2022-23 के डब्ल्यूबीएनपी योजना के तहत चावल आवंटित किया गया था. लेकिन, खाद्यान किसी भी आंगनबाड़ी केंद्रों को नहीं भेजा गया.

Also Read: झारखंड : सिमडेगा में हाथियों का उत्पात, 8 साल की दिव्यांग बच्ची को कुचल कर मार डाला, घरों को किया क्षतिग्रस्त

आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार 341.30 क्विंटल चावल के गायब होने का मामला सामने आया

वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही के लिए हरिहरगंज परियोजना क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार 341.30 क्विंटल चावल के गायब होने से संबंधित मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में पलामू डीसी के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम भी गठित की गयी थी. जांच में पुष्टि होने के बाद डीसी ने सहायक आपूर्ति पदाधिकारी व दो एजीएम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

क्या है मामला

वित्तीय वर्ष 22-23 में हरिहरगंज के आंगनबाड़ी केंद्र में चावल आपूर्ति के लिए आपूर्ति विभाग से 341. 30 क्विंटल चावल देना था. प्रथम तिमाही कि चावल छतरपुर गोदाम से ही बेच दिया गया था. जिसके बाद तीन से छह वर्ष के बच्चों को चावल नहीं मिल पाया था. जिसे लेकर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने भी विभागीय मंत्री रामेश्वर उरांव सहित विभागीय सचिव व उपायुक्त को इस संबंध में पत्राचार किया था. उस समय हरिहरगंज में एजीएम के प्रभार में सरजून राम थे. वर्तमान में एजीएम के प्रभार में राजेंद्र सिंह हैं. जबकि सहायक आपूर्ति पदाधिकारी निर्मल कुमार सिंह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में है.

Also Read: झारखंड : 12 साल से अधूरा पड़ा है खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड का अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री गंभीर

डीसी के निर्देश पर संबंधित पदाधिकारी पर होगी प्राथमिकी. डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने कहा कि मुख्यालय से बाहर हूं. मुख्यालय वापस लौटने के बाद डीसी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का जो आदेश दिया गया है. उसका पालन किया जायेगा. निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कहा कि पहले तीनों पदाधिकारियों को पक्ष रखने का भी मौका दिया जायेगा. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर दी जायेगी.

समीक्षा बैठक में डीसी ने दिये निर्देश

दूसरी ओर, पलामू डीसी शशि रंजन ने सोमवार को एनआइसी सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्माण व मरम्मत कार्यों में तेजी लाते हुए समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि एनएच एवं आरओआर के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करायें. पुल-ब्रिज के एप्रोच को सड़क से जोड़ने का काम पूरा करें. डीसी ने लघु सिचाई विभाग की समीक्षा के क्रम में नाला व चेक डैम निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. अभियंता को चेक डैम व आहर के निर्माण व जीर्णोद्धार से लाभुकों को फायदा पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने भवन निर्माण के तहत निर्माणाधीन सब हेल्थ सेंटर, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, हल्का कर्मचारी कार्यालय के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली. योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिया. डीसी ने सड़क, भवन, चेक डैम के कार्यों में तेजी लाने व बटाने जलाशय योजना, एनआरइपी, मंडल डैम, भीम बराज की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह सहित सभी विभागों के तकनीकी अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: बोकारो में जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज, नेतरहाट की तर्ज पर डुमरी में खुलेंगे स्कूल, हेमंत सोरेन का ऐलान

पेंशनरों के खाते में समय पर राशि ट्रांसफर का निर्देश

वहीं, डीसी शशि रंजन ने सोमवार को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, स्वामी विवेकानंद पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर चर्चा की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक विक्रम आनंद को पेंशन लाभुकों के खाता को आधार से लिंक कराने को कहा. साथ ही सभी पेंशनरों के खाते में समय पर राशि हस्तांतरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डोर-टू-डोर जाकर चुनाव कार्य कर रहे बीएलओ के माध्यम से पेंशन धारियों का सत्यापन कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर कोई अयोग्य लाभुक पेंशन का लाभ ले रहा है, तो उसे चिह्नित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करें. मौके पर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें