16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: Agneepath की आंच पहुंची पलामू, NH 75 व रेलवे ट्रैक किया जाम, ट्रेनों का परिचालन शुरू

Jharkhand News: केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में पलामू के युवाओं ने मेदिनीनगर के रेड़मा चौक पर एनएच-75 को जाम कर दिया. पुलिस ने जब रेड़मा चौक पर जाम कर रहे युवाओं को समझा बुझाकर हटाया तो युवाओं ने रेड़मा चौक से सीधे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर डाउन लाइन ट्रैक को जाम कर दिया.

Jharkhand News: रांची और बोकारो के बाद अग्निपथ की आंच आज शुक्रवार को पलामू भी पहुंच गयी. केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में पलामू के युवाओं ने मेदिनीनगर के रेड़मा चौक पर एनएच-75 को जाम कर दिया. पुलिस ने जब रेड़मा चौक पर जाम कर रहे युवाओं को समझा बुझाकर हटाया तो युवाओं ने रेड़मा चौक से सीधे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर डाउन लाइन ट्रैक को जाम कर दिया और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुबह 8.15 से 9.30 बजे तक युवाओं द्वारा जाम किया गया था. करीब 9.35 बजे ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया.

युवाओं ने विरोध में रेलवे ट्रैक कर दिया जाम

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध अब बढ़ने लगा है. गुरुवार को जहां रांची के मेन रोड में युवाओं ने प्रदर्शन किया, वहीं आज शुक्रवार को बोकारो में युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. यहां अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में युवा बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. झारखंड पुलिस और रेलवे के जवानों ने युवाओं को खदेड़ा. युवाओं के विरोध के दौरान आरपीएफ और झारखंड पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के बाद युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. इसमें 5-6 युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Also Read: Bokaro : Agneepath योजना के विरोध में बोकारो रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर उतरे सैकड़ों युवा

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया युवाओं का समर्थन

पलामू में भी युवाओं ने अग्निपथ का विरोध किया. एनएच-75 के बाद रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इस दौरान युवाओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुबह 8.15 से 9.30 बजे तक युवाओं ने जाम किया. करीब 9.35 बजे ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. पुलिस ने जाम कर रहे युवाओं को हटाया. रेड़मा चौक पर जाम कर रहे युवाओं का समर्थन करने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पहुंचे. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना लाकर केन्द्र सरकार युवाओं को धोखा देने का काम कर रही है. इसका खामियाजा केन्द्र सरकार को भुगतान पड़ेगा.

Also Read: Ranchi Violence: पीड़ित परिवार से मिले भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, हर कदम पर साथ देने का दिया आश्वासन

जाम के बाद रेलवे का परिचालन शुरू

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटा 15 मिनट के युवकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन करते लोगों से एसडीपीओ ने बातचीत की. युवाओं ने मेदिनीनगर के रेड़मा चौक पर भी विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे तक जाम किया. इसके बाद 9.35 ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया.

Also Read: Jharkhand News: डीजल हुआ महंगा, बैल के दाम भी आसमान पर, किसानों के लिए खेती करना हुआ मुश्किल

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें