पलामू, सैकत चटर्जी. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र से माओवादी नक्सली संगठन के एरिया सब जोनल कमांडर और पांच लाख का इनामी नक्सली नन्द किशोर यादव उर्फ ननकुरिया को गिरफ्तार किया है.
इलाज कराने आकर चढ़ा पुलिस के हाथ
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घायल अवस्था में इलाज कराने के दौरान नक्सली नन्द किशोर यादव को गिरफ्तार किया गया. नक्सली नन्द किशोर की पेट मे गोली लगी है. जिसका वो इलाज करवा रहा था. पलामू एसपी चंदन सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर इसकी गिरफ्तारी की गई है.
एक दर्जन से अधिक मामले में वांछित है नंद किशोर
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी नक्सली नन्द किशोर यादव एक दर्जन से अधिक बड़ी घटनाओं में वांछित है. लंबे समय से ये पुलिस की गिरफ्त से फरार था. पुलिस ने इसकी तलाश में कई बार जाल बिछाया था पर हर बार ये चकमा देकर भाग निकलता था. ऐसा माना जाता है कि नंद किशोर की सूचना तंत्र काफी मजबूत थी जिस कारण वो पुलिस को धोखा देने में सफल रहता था.
इलाज करने वाला देहाती डॉक्टर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
नक्सली नन्द किशोर यादव के साथ उसका इलाज करने वाले देहाती डॉक्टर जगदीश यादव को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस इस डॉक्टर से भी पूछताछ कर रही है, ऐसा अंदेशा है कि नक्सली पहले भी इनसे अपना इलाज करवाता रहा हो. साथ ही हो सकता है पूछताछ से कुछ और सूत्र भी मिले.
Also Read: ‘आकांक्षा’ के जरिये सरकारी स्कूलों के बच्चों के सपनों को भी मिलेगी उड़ान
इंसास राइफल और गोली बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक लोडेड इंसास राइफल और 15 जिन्दा गोली भी बरामद किया है. इलाज कराने समय भी ये हथियार लेकर ही आया था, पर पुलिस इतनी प्लानिंग के साथ उसे गिरफ्तार किया कि वो इसका इस्तेमाल तक नहीं कर सका.
फिलहाल नंद किशोर को भेजा जा रहा रिम्स
मामले की पूरी जानकारी एसपी चंदन सिंह, एसएसपी ऋषभ गर्ग ने दी और बताया कि गिरफ्तार माओवादी नक्सली नन्द किशोर यादव 3 अप्रैल को चतरा के लावालौंग में पुलिस और नक्सलियो के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल था और उसी दौरान इसके पेट मे गोली लगी थी और यह घायल हो गया था. उसके बाद नन्द किशोर यादव पिपरातांड थाना क्षेत्र के गिरी गांव से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल जख्मी गिरफ्तार नक्सली नन्द किशोर यादव को इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा जा रहा है.