सैकत चटर्जी, पलामू
मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर और बॉलीवुड सीने स्टार प्रियांशु चटर्जी ने शुक्रवार की शाम गोपा बाबू स्मृति पार्क का शिलान्यास किया. गोपा बाबू का पूरा नाम अमिय कुमार घोष था जो पलामू के पहले विधायक होने के साथ साथ संविधान सभा के सदस्य भी थे.
गोपा बाबू के घर पर रुके थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस
अमिय कुमार घोष जो गोपा बाबू की नाम से जाने जाते थे वे स्वतंत्रता सेनानी भी थे. जब नेताजी सुभाषचंद्र बोस पलामू आए थे तो नवाहाता स्थित उनके ही आवास पर रुके थे. स्वर्गीय घोष का वो आवास वर्तमान में प्रकाश चंद्र जैन सेवा सदन है. स्वर्गीय घोष स्वतंत्रता की लड़ाई में नरम व गरम दोनो मत के साथ रहे. पर उनका झुकाव सुभाष बाबू के नेतृत्व वाली गरम दल के तरफ ही था.
सिने स्टार राहुल चटर्जी हुए सम्मानित
इस अवसर पर एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पलामू आए सीने स्टार प्रियांशु चटर्जी को बंगाली समिति ने सम्मानित किया. बंगाली समिति के तरफ से मेयर अरुणा शंकर, वरीय सदस्य देवेश मोइत्रा, मुनमुन चक्रवर्ती आदि ने उन्हें सम्मानित किया. तुम बिन, जुली आदि फिल्मों के अभिनेता ने कहा कि समिति के द्वारा जिस तरह से उन्हें सम्मानित किया गया वो यादगार है, ये लम्हा उन्हें हमेशा याद रहेगा.
Also Read: लापरवाही! विद्यालय में लटका हुआ था ताला, वार्षिक परीक्षा देने से चूक गए कई छात्र
गोपा बाबू को याद करना शहर की जिम्मेवारी है
शिलान्यास के मौके पर मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि गोपा बाबू जैसे शख्स किसी भी शहर के लिए धरोहर समान है, उन्हें याद करना शहर की जिम्मेवारी है. निगम यह प्रयास कर रही है कि गोपा बाबू सहित शहर के सभी विभूतियों के नाम अमर हो इसलिए उनके स्मृति में सड़क, चौक, पार्क आदि बनाए जाए.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप मेयर मंगल सिंह, वार्ड पार्षद जयश्री गुप्ता, फिल्म निर्माता निर्देशक राहुल शुक्ला, बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभाष रंजन दशगुप्ता, देवेश मोइत्रा, गौतम घोष, आशीष दाशगुप्ता, देवाशीष सेनगुप्ता, डॉ कौशिक मल्लिक, गौतम बोस, जया चक्रवर्ती, अर्पिता दाशगुप्त, मुनमुन चक्रवर्ती, अमर कुमार भांजा, उज्ज्वल सिन्हा, गिरिंद्र यादव, संजीत प्रजापति, मुकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.