11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप में झूलता मिला JAP-8 के हवलदार का शव, आक्रोश में जवान, डीएसपी पर लगाये गंभीर आरोप

पलामू के लेसलीगंज में चल रहे पुलिस प्रशिक्षण शिविर के बेस कैंप में बुधवार को प्रशिक्षण ले रहे जैप-8 के हवलदार की लाश मिलने से खलबली मच गई है. पुलिस का एक धड़ा इसे आत्महत्या बता रही है जबकि मृतक के साथी जवानों ने प्रशिक्षण शिविर के डीएसपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

सैकत चटर्जी, पलामू. पलामू के लेसलीगंज में चल रहे पुलिस प्रशिक्षण शिविर के बेस कैंप में बुधवार को प्रशिक्षण ले रहे जैप-8 के हवलदार की लाश मिलने से खलबली मच गई है. पुलिस का एक धड़ा इसे आत्महत्या बता रही है जबकि मृतक के साथी जवानों ने प्रशिक्षण शिविर के डीएसपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उनका कहना है की डीएसपी द्वारा दिए गए मानसिक अत्याचार से ही अवसाद में आकर हवलदार ने आत्महत्या जैसे कदम उठाए.

जमशेदपुर के रहने वाला था मृतक हवलदार

लेस्लीगंज जैप 8 में प्रशिक्षण ले रहे आईआरबी का हवलदार अवनीश कुमार वर्मा जमशेदपुर के रहने वाले था. उनका शव कैंपस के कैंप में झूलता हुआ बरामद हुआ है. प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बताया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा मौकै वारदात पर पहुंच गए है. मामले की छानबीन की जा रही है.

सुबह जब साथियों ने देखा मृत शरीर

अवनीश वर्मा पिछले कुछ दिनों से जैप 8 के मुख्यालय में ही ट्रेनिंग ले रहा था. आज जब वो समय से ट्रेनिंग सेशन में नही पहुंचे तो उनके कुछ साथी उन्हे बुलाने गए. जब वे अवनीश के कैंप के अंदर गए तो वहां संदिग्ध हालत में उसका शव मिला. साथी जवान अवनीश वर्मा को एमएमसीएच ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: रांची में बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा हाइवा की चपेट में, हुई मौत

आक्रोश में जवान, डीएसपी पर गंभीर आरोप

घटना के बाद जवानों में आक्रोश है. जवानों ने जैप 8 के डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाया है. जैप-8 के मुख्यालय में करीब 400 जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं. इन्हे पिछले 27 जनवरी से ट्रेनिंग दी जा रही हैं. इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. उद्वेलित जवानों ने एकजुट होकर एसपी व अन्य वरीय अधिकारी के समक्ष डीएसपी के बुरे बर्ताव व अन्य आपत्तिजनक आचरण की शिकायत की. एसपी ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया. उन्होंने कहा की हवलदार के मौत के सभी पहुलयों की जांच की जायेगी.

नक्सल विरोधी गतिविधियों में तेज था अवनीश कुमार

नक्सल विरोधी अभियान में शामिल रहने वाले जगुआर टीम के अवनीश वर्मा को इसके लिए काफी तेज माना जाता था. अवनीश वर्मा पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 के मुख्यालय में स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स कर रहा था. उनकी निधन की खबर घरवालों को दे दी गई है. जमशेदपुर से उनके परिजन लेसलीगंज के लिए चल चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें