19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: 27 फरवरी से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलायी जायेगी दवा

Jharkhand News: पलामू जिले में 27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जायेगा. कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत आगामी 10-17 मार्च तक 1 से 19 आयु वर्ग के किशोरों को एल्वेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी.

Jharkhand News: पलामू जिले में 27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जायेगा. इसके तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. 28 व 29 फरवरी को वंचित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर दवा दी जायेगी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत आगामी 10-17 मार्च तक 1 से 19 आयु वर्ग के किशोरों को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र आदि कार्यालयों में एल्वेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी.

टास्क फोर्स की बैठक

पलामू के उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व आईएमआई के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले में पल्स पोलियो अभियान को कैसे सफल बनाया जाये इस पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, नियमित टीकाकरण की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गयी.

Also Read: डाकिया योजना: झारखंड में 3 माह से 1169 पहाड़िया परिवारों को नहीं मिल रहा राशन, लगा रहे ऑफिस का चक्कर
27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान

पलामू जिले में 27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ किया जायेगा. इसमें जिले के 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. वहीं 28 व 29 फरवरी को वंचित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर दवा दी जायेगी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिले को नशामुक्त व अपराधमुक्त बनाने की तैयारी, पुलिस ने बनाया ये प्लान
किशोरों को एल्वेंडाजोल की दवा

उपायुक्त ने बैठक में अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीडीओ व संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत आगामी 10-17 मार्च तक जिले के 1 से 19 आयु वर्ग के किशोरों को एल्वेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. इस दौरान सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र आदि कार्यालय में फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. इसके अलावा छूटे हुए बच्चों को 15-17 मार्च तक सहिया, सेविका द्वारा घर-घर जाकर एल्वेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. इस बैठक में डीपीएम दीपक, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य डॉक्टर एवं कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: कपिल मिश्रा के बाद रूपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पुलिस ने रोका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें