17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024 : इस वजह से दूसरे स्थान पर रहे नीरज, पाकिस्तान के नदीम ले गए सोना

Paris Olympics 2024 के 13वें दिन भारत के लिहाज से अच्छा रहा. भारत ने 13वें दिन दो पदक अपने नाम किए. भारत को नीरज ने इस ओलंपिक का पहला सिल्वर मेडल दिलाया. इस रिजल्ट के बाद नीरज चोपड़ा का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि स्पोर्ट्स है अप-डाउन लगा रहता है.

Paris Olympics 2024 के 13वें दिन भारत के लिहाज से अच्छा रहा. भारत ने 13वें दिन दो पदक अपने नाम किए. भारत को नीरज ने इस ओलंपिक का पहला सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने भी कमाल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें,  नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. हालांकि इस मुकाबले में गोल्ड मेडल पर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपना कब्जा जमा कर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड कायम कर लिया. वहीं इस रिजल्ट के बाद नीरज चोपड़ा का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि स्पोर्ट्स है अप-डाउन लगा रहता है. उन्होंने कहा कि वह 90 पार का थ्रो निकालना चाहते थे पर वो नहीं निकला.

Paris Olympics 2024: स्पोर्ट्स है अप-डाउन लगा रहता है: नीरज चपड़ा

एक निजी चैनल से बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘कहीं ना कहीं ये लग रहा था कि आज कंसिस्टेंसी है. लग रहा था कि आज वह दिन है आज 90 मीटर का थ्रो निकले जिसके लिए सवाल पूछा जाता है. आज निकलनी थी लेकिन… वो कहां निकलेगी ये नहीं पता..जब अरशद ने थ्रो किया तो यकीन था कि करेंगे, आज का दिन है वो, लेकिन नहीं हो पाया..फिर भी अपनी कंट्री के लिए मेडल जीता है, फ्लैग लेकर ग्राउंड के चक्कर लगाए हैं. सबकी उम्मीद थी कि गोल्ड मेडल डिफेंड करना है, मैं ये बताना चाहूंगा कि स्पोर्ट्स है अप-डाउन है.काफी टाइम से अपना दिन रहा है हमेशा,जीते हैं, विश्वास रहा है और उस पर खरा भी उतरा हूं. आज शायद अपना दिन नहीं था. इसे स्वीकार करके हम आगे की तैयारी करेंगे. ये टक्कर तो चलती रहेगी.’

Paris Olympics 2024: अरशद ने काफी अच्छा थ्रो किया: नीरज

अरशद नदीम की तारीफ करते हुए नीरज ने आगे कहा, ‘देखो जिसने जितनी मेहनत की है, उसे वो मिलेगा ही. अरशद नदीम काफी रिस्पेक्ट करता है और हमारा फर्ज बनता है कि कोई हमसे अच्छे से बात करे तो हमें भी अच्छे से ही बात करनी चाहिए. अरशद ने जो थ्रो की है, वो काफी अच्छी थी और सही जगह पर वो निकली है, जहां पर जरूरत थी. आज का वो दिन था जो थ्रो मैंने सोचा था वो निकलना चाहिए था, क्योंकि ये समय चार साल बाद आता है. आज मुझे लग रहा था कि शायद वो होगा, लेकिन आज शायद अपना दिन नहीं था. ‘

Paris Olympics 2024: इंजरी पर भी रहता है ध्यान

इंजरी पर बात करते हुए भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने कहा, ‘ग्रोइंग इंजरी का तो यही है कि जब मैं थ्रो करता हूं तो मेरा 50 से 60 परसेंट दिमाग ही वहां रहता है.मेरा एफर्ट पर कम इस बात पर ज्यादा ध्यान रहता है कि इंजरी ना हो जाए. आज भी दिमाग में वही चल रहा था कि थ्रो तो निकालना है लेकिन ऐसा ना हो कि बड़ी इंजरी हो जाए और फिर यहीं सब कुछ यहीं पर रुक जाए. वो चीज जब मन से निकल जाएगी तो तब असली थ्रो होगी. वो चीज निकालनी है, फिट होना है.बिना इंजरी के बारे में सोचे ही थ्रो करनी है.’

Paris Olympics 2024: जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है: नीरज की मां

पानीपत में रहने वाली नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है. जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है. मेहनत करके लेकर गया है. हर खिलाड़ी का दिन होता है. वह चोटिल हो गया था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं. जब वो (नीरज चोपड़ा) आएगा तो उसका फेवरेट खाना बनाऊंगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें