15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी स्कूलों में 13 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा, 31 मार्च को होगी PTA मीटिंग

परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे. 31 मार्च को राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक बुलायी जायेगी. इस दिन कक्षा पांच से आठवीं के विद्यार्थियों की प्रगति साझा की जायेगी.

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. कक्षा पांच और आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा 13 से 16 मार्च तक होंगी. इसके अलावा कक्षा एक से चार और कक्षा छह से सातवीं तक विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 17 से 21 मार्च करायी जायेंगी. परीक्षाएं दो पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली एक से अपराह्न तीन बजे तक आयोजित की जायेंगी.

13 मार्च से पांचवीं और आठवीं की परीक्षा 

कक्षा पांच और आठवीं की परीक्षा के पहले दिन 13 मार्च को पहली पारी में भाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला) और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 14 मार्च को पहली पारी में गणित दूसरी पाली में पर्यावरण/सामाजिक विज्ञान , 15 मार्च को पहली पाली में कक्षा आठ के लिए विज्ञान दूसरी पाली में कक्षा आठ के लिए संस्कृत एवं अन्य की परीक्षा करायी जायेंगी. 16 मार्च को पहली पारी में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियां का अवलोकन किया जायेगा.

17 से 21 मार्च तक कक्षा छठी एवं सातवीं की परीक्षा 

इसी तरह कक्षा एक से चार और कक्षा छह से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की जायेंगी. 17 मार्च को पहली और दूसरी पाली में उर्दू विद्यालयों को छोड़ कर सभी कक्षाओं की सह शैक्षिक गतिविधियों को परखा जायेगा. 18 मार्च को भाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला) और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा रखी गयी है. 19 मार्च को दोनों पालियों में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन, 20 मार्च को पहली पारी में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण/सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी . 21 मार्च को संस्कृत/राष्ट्रभाषा हिंदी/अन्य और दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने तय की बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की फीस, जानिए अब देने होंगे कितने रुपये
31 मार्च को होगी PTA मीटिंग

परियोजना निदेशक द्वारा विद्यालय प्रधानों से उत्तर पुस्तिका देते समय गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे. 31 मार्च को राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक बुलायी जायेगी. इस दिन कक्षा पांच से आठवीं के विद्यार्थियों की प्रगति साझा की जायेगी. उन्हें प्रगति पत्रक दिये जायेंगे. परीक्षा परिणाम में ई ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा का संचालन एक अप्रैल से शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें