लाइव अपडेट
Tejashwi yadav news: तेजस्वी ने 63 विस क्षेत्रों में अभी तक 70 से अधिक सभाएं की
राजद नेता तेजस्वी यादव ने विस के चुनावी संग्राम में अभी तक 63 विस क्षेत्रों में 70 से अधिक सभाएं की हैं. आरजेडी उम्मीदवारों के लिए 42 विधानसभाओं में वे मीटिंग कर चुके हैं. 16 अक्तूबर से सभाओं का सिलसिला प्रारंभ हुआ है. इसमें 63 वे सभाएं हैं, जिनका कार्यक्रम शेड्यूल तय था. सात से अधिक सभाएं छोटी-छोटी हैं, जिनका शेड्यूल तत्काल बना
तीसरे चरण में 1249 नामांकन वैध
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन करने वाले कुल 1411 उम्मीदवारों में 1249 का नामांकन वैध पाया गया है़ स्क्रूटनी के बाद 162 नामांकन अवैध पाये जाने पर निरस्त कर दिये गये है़ं पहले चरण की 71 सीटों पर 1066, दूसरे चरण की 94 सीटों पर कुल 1464 उम्मीदवार है़ं वाल्मीकिनगर लोकसभा उपनिर्वाचन, 2020 के लिए नामांकन करने वाले सभी सात प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है़ 23 अक्तूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख तक किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है.
नीति आयोग की रिपोर्ट पर तेजस्वी के सवाल
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से नीति आयोग के अध्यक्ष होने के नाते सवाल पूछे. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बिहार खराब प्रदर्शन क्यों कर रहा है?
Tweet
RJD ने 4 विधायकों को पार्टी से निकाला
बिहार चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने कार्रवाई की है. राजद ने चार विधायकों समेत 14 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला गया है.
राहुल गांधी ने दिखा ‘बदलाव का संकल्प’
राहुल गांधी ने अपनी रैली को ‘बदलाव का संकल्प’ करार दिया है. उनके मुताबिक बिहार से उन्हें कुशासन से मुक्ति पाने का संकल्प मिला है.
Tweet
सरकार बनने पर युवा आयोग का गठन
लोजपा नेता चिराग पासवान ने ‘समान काम के बदले समान वेतन’ की बात कही है. उन्होंने कहा है उनकी सरकार बनी तो ‘युवा आयोग’ का गठन होगा. लोजपा का मकसद बिहार को आगे ले जाना है.
Tweet
एनएच-80 से विकास को मिलेगी गति
पीएम मोदी ने भागलपुर से अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर में सड़क समस्या का समाधान होगा. अभी एनडीए सरकार में एनएच-80 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसकी मंजूरी दी जा चुकी है. इससे भागलपुर और बांका के साथ आस-पास के जिलों को भी फायदा होगा. व्यापारियों, कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा.
Tweet
उनके लिए पति, पत्नी, बेटा-बेटी परिवार
भागलपुर रैली में सीएम नीतीश कुमार ने विकास कार्यों का जिक्र किया. कहा कि हमने अपराध को नियंत्रित किया. समाज में विवाद पैदा करने वालों पर नजर रखने की हिदायत दी. साथ ही भागलपुर दंगे का जिक्र करते हुए भी विपक्षियों पर जोरदार हमला किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है. कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी, बेटा-बेटी ही परिवार हैं. बिहार का विकास एनडीए ही कर सकता है.
चीन के मुद्दे पर पीएम ने बोला झूठ
सभा में मौजूद भीड़ से राहुल गांधी ने कहा कि हम आपके साथ मिलकर बिहार को बदलना चाहते हैं. कहलगांव की चुनावी सभा में राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर चीन मुद्दे को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
बिहार के लोग पूरे देश को चला रहे
राहुल गांधी ने कहा बिहार के लोग पूरे देश को चला रहे हैं. लेकिन, बिहार को कौन चलाएगा? उन्होंने कहा कि आपको फैसला लेना है. अब, बिहार में किसान, मजदूर, युवाओं, छोटे दुकानदारों और गरीबों की सरकार बनाने की बारी है.
टीवी पर सिर्फ नरेंद्र मोदी दिखते हैं
राहुल गांधी के मुताबिक केंद्र सरकार ने शहर और गांव का फर्क खत्म कर दिया है. हमें शहर और गांव की रक्षा करनी है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कुछ चुने हुए लोगों के लिए सरकार चलाते हैं. उन्होंने कहा कि टीवी पर सिर्फ पीएम मोदी दिखते हैं. वो गरीबों का पैसा लूटकर तीन-चार अमीरों को देते हैं.
देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी- राहुल
राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी ने देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है. नरेंद्र मोदी और नीतीश मोदी ने किसानों, युवाओं को कमजोर कर दिया.ये देश युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है.
कालाधन पर राहुल गांधी के सवाल
राहुल गांधी ने कहलगांव रैली में पीएम मोदी से कालाधन को लेकर सवाल किए. उन्होंने कहा गरीबों का पैसा निकाल लिया गया. देश की सीधी जनता को ठगा गया. गरीबों के पैसे को अमीरों की जेबों में डाल दिया गया. पहली कुल्हाड़ी नोटबंदी और दूसरी कुल्हाड़ी जीएसटी की मारी.
कहलगांव की रैली में राहुल गांधी LIVE
]पीएम मोदी के भाषण से चिराग भावुक
पीएम मोदी की चुनावी सभा पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी को भाषण के दौरान पिता रामविलास पासवान का नाम लेने पर धन्यवाद कहा है.
Tweet
पुष्पम प्रिया ने चैनपुर में की चुनावी सभा
पुष्पम प्रिया चौधरी ने चैनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विजन के बारे में लोगों को बताया. साथ ही मतदाताओं से समर्थन की अपील भी की.
Tweet
तेजस्वी के कार्यक्रम में खूब हुआ हंगामा
कोंच के धरहरा में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में खूब हंगामा हुआ. कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने कुर्सियां तोड़ डाली. इस दौरान माइक सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की
राहुल गांधी ने जिक्र किया कि बिहार पीएम मोदी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रहा है. दोनों को सही जवाब मिलेगा. कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन के कैंडिडेट्स को समर्थन दीजिए.
कोरोना संकट में मजदूरों की मदद नहीं की
कोरोना संकट पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछे. कहा कि 22 दिनों में कोरोना ठीक होने की बात की गई और ऐसा नहीं हुआ. बिहार के लोगों को दिल्ली से भूखे-प्यासे भगा दिया. मजदूरों की मदद नहीं की और सिर झुकाने की बात करते हैं.
नोटबंदी का पैसा अमीरों के जेब में गया
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आपके सामने सिर झुकाएंगे और काम अंबानी-अडानी का करेंगे. नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछे. कहा कि नोटबंदी का पैसा अमीरों की जेब में गया है. हमारी सरकार ने 70 हजार करोड़ का किसानों का कर्जा माफ किया. मध्यप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ में कर्जा माफ किया है.
भारत की सीमा में चीन की सेना- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन की सेना भारत की सीमा में है. भारत की 1,200 किलोमीटर जमीन पर चीन का कब्जा है और पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं. पीएम मोदी शहीदों के सामने सिर झुकाने की बात करते हैं और चीन पर कुछ नहीं बोलते हैं.
राहुल गांधी ने सैनिकों की शहादत पर पूछे सवाल
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी बातों को रखा. उन्होंने सभा की शुरुआत में पूछा कैसे हैं और नीतीश जी की सरकार कैसी लगी? मोदी जी का भाषण कैसा लगा? राहुल गांधी ने जिक्र किया कि पीएम मोदी ने कहा है बिहार के सैनिक शहीद होते हैं तो वो सिर झुकाते हैं. सवाल ये नहीं है. सवाल सिर झुकाने का नहीं है. सवाल दूसरा है. जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए उस दिन हिन्दुस्तान के पीएम ने क्या कहा और क्या किया वो अहम है.
करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में कहा करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा. उन्होंने कहा 9 नवंबर को लालू यादव की रिहाई है. 9 नवंबर को मेरा जन्मदिन है. उनकी लड़ाई तानाशाह और जनता के बीच है और जनता जीतेगी.
समान काम के बदले समान वेतन- तेजस्वी
हिसुआ में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से सवाल पूछे. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा. बेरोजगारों को भरोसा दिया कि हम दस लाख नौकरी देंगे. कहा हमसे 10 लाख नौकरी की बात पर सवाल पूछा जाता है. खुद सीएम नीतीश कुमार कोई जवाब नहीं देते हैं.
हिसुआ में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की साझा रैली, दोनों नेता पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली सभा नवादा के हिसुआ में शुरू हो चुकी है. मंच पर राजद नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी मौजूद है.
Tweet
थोड़ी देर में गया पहुंचेंगे PM modi, CM नीतीश गए भागलपुर
सासाराम के बाद पीएम मोदी की सभा अब गया के गांधी मैदान में होने जा रही है. पीएम मोदी सासाराम से रवाना हो चुके हैं और थोड़ी ही देर में गया पहुंचने वाले हैं. इधर्, सीएम नीतीश सासाराम से भागलपुर के लिए रवाना हो गए. वो पीएम मोदी की रैली में यहीं शामिल होंगे. गया की रैली में वो नहीं होंगे.
PM Modi Says आत्मनिर्भर बिहार के लिए एनडीए जरूरी
कैमूर की धरती पर उपजने वाला चावल शानदार है. हमारी सरकार बिहार और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी के लिए सोन नदी पर पुल बना रही है. हमारा लक्ष्य हर गांव का विकास है. किसानों की उन्नति है. देश और बिहार को आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है.
विकास की इबारत लिख रहा बिहार
किसानों के खातों में हमने सीधे मदद भेजी. हमारे सरकार में बिचौलिया और कट की बात नहीं होती है. हमने कनेक्टिविटी पर जोर दिया. गांव में सड़क, नदी पर पुल बन रहे हैं. पहले हवा में पुल बनते थे. हमने नदी पर पुल बनाने की शुरुआत की. PM Modi Live News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
एक ही एग्जाम से कई नौकरी के दरवाजे
पीएम मोदी ने कहा एक ही परीक्षा से कई नौकरी के दरवाजे खुले हैं. हिंदी भाषा में युवाओं के लिए एग्जाम की पहल की गई है. देश की शिक्षा में बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. अब मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स मातृभाषा में पढ़ाने की शुरुआत की जाएगी.
यूपीए सरकार बिहार के विकास की विरोधी
पीएम मोदी ने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि दस साल तक नीतीश जी को काम करने नहीं दिया गया. यूपीए सरकार के साथ बिहार का भला नहीं हो सकता है. यही कारण है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन किया.
बिहार की भावना का अपमान करते हैं विपक्षी
पीएम मोदी ने धारा-370 का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल फैसला पलटने की बात करते हैं. ऐसे लोग इतना कहने के बावजूद बिहार से वोट मांगते हैं. उनको यकीन देता हूं कि भारत अपने फैसले से कभी भी पीछे नहीं हटेगा.
Tweet
पीएम मोदी का लालू राज पर हमला
पीएम मोदी ने लालू राज का जिक्र करते हुए तंज कसा बिहार को मुश्किलों में डालने वालों को पहचानने की जरूरत है. उनके राज में बिहार में अपराध चरम पर था. आज हर तरफ शांति है.
गलवान और पुलवामा का भी जिक्र
पीएम मोदी ने अपनी रैली में गलवान और पुलवामा का जिक्र किया. साथ ही बिहार के सपूतों को नमन किया. उन्होंने बिजली, सड़क और लाइट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में लालटेन के दिन लद गए हैं.
भारत का सम्मान और स्वाभिमान बिहार
पीएम मोदी ने डेहरी से मिशन बिहार का आगाज कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी से की. साथ ही कहा कि भारत का सम्मान और स्वाभिमान बिहार है.
तेजस्वी यादव ने कसा तंज
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की रैली से पहले एनडीए पर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि एनडीए ने बिहार को बेरोजगारी के सिवा दिया ही क्या है
Tweet
Chirag Paswan News: चिराग ने CM नीतीश को लपेटा
पीएम मोदी के बिहार आगमन से पहले लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया- आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे सीएम नीतीश जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आदरणीय अमित शाह जी के भी कह देने के बाद कि बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा नहीं है,नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई. अभी और प्रमाणपत्र चाहिए.
Tweet
Rahul Gandhi news: बिहार दौर से पहले राहुल गांधी की शेरोशायरी
बिहार के चुनावी दौरे से पहले राहुल गांधी एक शायरी पोस्ट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बिहार आगमन की सूचना भी दी है.
Tweet
पीएम मोदी की यहां होगी सभा
बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी की सभाएं शुक्रवार को होंगी. इस दिन इनकी तीन सभाएं रोहतास के डेहरी, गया व भागलपुर में होगी.डेहरी और भागलपुर की सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम के साथ रहेंगे. Bihar Chunav 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे www.prabhatkhabar.com par.
कहलगांव व हिसुआ में आज राहुल की सभाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को हिसुआ व कहलगांव में सभाओं को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11:30 बजे गया एयरपोर्ट पर विमान से पहुंचेंगे. फिर चौपर से हिसुआ व कहलगांव जायेंगे.
Posted By: Utpal kant