13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट सत्र से पहले Bihar Congress में होगी राजनीतिक सर्जरी ! प्रदेश अध्यक्ष सहित इन नेताओं की जा सकती है कुर्सी

bihar congress news, budget 2021 : बिहार कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में बजट सत्र से पहले कई नेताओं को पद से हटा सकती है. यह फैसला बिहार चुनाव में करारी हार और संगठन को मजबूत करने के मद्देनजर लिये जाने की बात कही जा रही है.

Bihar Congress : बिहार कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में बजट सत्र से पहले कई नेताओं को पद से हटा सकती है. यह फैसला बिहार चुनाव में करारी हार और संगठन को मजबूत करने के मद्देनजर लिये जाने की बात कही जा रही है.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो बिहार में बजट सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी बड़े फेरबदल करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि बिहार चुनाव में करारी हार के बाद ही पार्टी में अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर बदलाव की मांग उठी थी.

दास कर चुके हैं दौरा- प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने निकले नये प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास अपनी रिपोर्ट बनाकर दिल्ली ले गए हैं. वे बिहार के हरेक जिलों का दौरा कर अपनी फाइनल रिपोर्ट बना चुके हैं. दास के दौरे के दौरान कई बार कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें भी हुई. राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में दास के सामने कुर्सी फेंकने का सिलसिला जारी रहा और कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने इसे अलग-अलग रूप में प्रकट किया.

ये नेता प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार- सूत्रों के मुताबिक बिहार कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के रेस में राजेश राम, कौकब कादरी और तारिक अनवर सबसे आगे है. हालांकि पार्टी कोई चौंकाने वाला नाम को भी अध्यक्ष चुन सकती है.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव से पहले शराब माफिया और अपराधी सक्रिय ! बिहार में गांव की सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए कर रहे ये साजिश, पढ़ें Exclusive Report

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें