14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: क्या आप पहली बार वोट करेंगे? तो जानिए EVM पर कैसे डालें वोट, वोट सही उम्मीदवार को गया या नहीं, कैसे जानें?

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. चुनाव के पहले चरण की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और अब नजर है वोट प्रतिशत पर. वोट को देने के लिए EVM और VVPAT मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर आप पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, तो ये समझना बेहद जरूरी है कि आखिर इसका पूरा प्रोसेस क्या है.

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. चुनाव के पहले चरण की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और अब नजर है वोट प्रतिशत पर. वोट को देने के लिए EVM और VVPAT मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर आप पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, तो ये समझना बेहद जरूरी है कि आखिर इसका पूरा प्रोसेस क्या है, पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए कैसे वोट करें?

आपने जिसे वोट किया वो वोट उसी को गया किसी और को तो ये कैसे पता करें. ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिसे पहली बार मतदान करने वाला हर युवा सोचता है. ऐसे में राज्य में कई ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार इस चुनाव में अपना वोट देंगे.

पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें?

पोलिंग बूथ में एक प्रजाइडिंग ऑफिसर और 4-5 पोलिंग ऑफिसर और कुछ एजेंट्स होते हैं. पोलिंग ऑफिसर लाइन से बैठे होते हैं. बूथ में एंट्री करते ही पोलिंग ऑफिसर को अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाएं. ऑफिसर वोटिंग लिस्ट से मतदाता के नाम का मिलान करते हैं.

इसके बाद दूसरे पोलिंग ऑफिसर को अपना पहचान पत्र दिखाए. वो वोटर आईडी से इलेक्ट्रोल नंबर देखकर रजिस्टर में दर्ज करेंगे. तीसरे पोलिंग ऑफिसर उंगली पर स्याही लगाकर ईवीएम पर वोट डालने की अनुमति दे देंगे.

EVM पर कैसे डालें वोट?

पोलिंग बूथ पर नियत स्‍थान पर इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) रखी होगी, जहां आपको जाना होगा. मशीन में बाएं तरफ सभी उम्मीदवारों का नाम और उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छपा होता है. हर उम्मीदवार के नाम के आगे लाल लाइट और एक नीला बटन होता है. वहां आप अपनी पसंद के उम्‍मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने ईवीएम का बटन दबाकर अपना वोट देंगे. बटन दबाते हीं बीप की आवाज आएगी.

Also Read: Bihar Election 2020: वोटर कार्ड नहीं है तो न हों परेशान, इन 12 दस्तावेजों की मदद से कर सकेंगे मतदान
VVPAT से क्या होता है?

इसके बाद वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल वीवी पैट मशीन (VVPAT) के पारदर्शी विंडो में सात सेकेंड तक उम्‍मीदवार के सीरियल नंबर, नाम और सिंबल के साथ पर्ची दिखाई देगी. उसकी जांच कर लें.वो ट सही उम्मीदवार को गया या नहीं इसी पर्ची से पता चलेगा. वोट डालते ही मशीन लॉक हो जाती है. अब अगर दोबारा ईवीएम पर कोई बटन दबाया जाता है, तो मशीन इसे रिकॉर्ड नहीं करती है.

वोट देने जाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

भारत में 18 साल या उससे अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार है. वोट डालने के लिए मतदाता के पास वोटर आईडी (पहचान पत्र) होना जरूरी है. चुनाव वाले दिन पोलिंग बूथ पर जाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपने वोटर आईडी रख ली है. अगर ये नहीं है तो सरकारी पहचान पत्र भी मान्य होगा जैसे, आधार कार्ड..पासपोर्ट इत्यादि. पोलिंग बूथ जाने से पहले वोटिंग लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें. कभी-कभी वोटर आईडी बने होने के बावजूद वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होता है.

Also Read: Bihar Election 2020: घर से चेक करें Voter List में आपका नाम है या नहीं, वोट देने से पहले अपने मतदान केंद्र को जानें, ये है तरीका

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें