24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election Latest News Update: बिहार में मतदाताओं ने दिखाई अपनी ताकत, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान

Bihar Election 2020, Live News Update On Third Phase Chunav: बिहार विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान जारी है. जनता की अदालत का फैसला तो दस नवंबर को आएगा पर सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनकी ही सरकार बनेगी. बिहार के प्रमुख राजनीतिक दल जदयू, भाजपा, लोजपा, राजद, कांग्रेस और अन्य मोर्चों के अपने अपने दावे हैं. इसके साथ ही शुरुआत हो गई है कयासों की कि किसका होगा बिहार, कौन बनाएगा सरकार, कौन मारेगा बाजी और किसकी होगी हार? 7 नवंबर को बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

अंतिम चरण में पड़े करीब 58 प्रतिशत वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर शनिवार को लगातार तीसरी बार वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. शाम छह बजे तक करीब 57.91 फीसदी मतदाताओं ने वोट कर 1204 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत तय कर दी. इन सीटों पर 2015 में 60.51 फीसदी वोट पड़े थे. पहले चरण में 55.69 तथा दूसरे चरण में 55.70 फीसदी वोट पड़े थे. पूर्णिया के धमदाहा के बूथ पर हवाई फायरिंग और जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन आदि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

एग्जिट पोल के नतीजों में चिराग पासवान नहीं दिख रहे सक्सेस

Bihar Chunav Exit Poll 2020: एग्जिट पोल के नतीजों में चिराग नहीं दिख रहे सक्सेस, फिर कैसे उनके हाथ होगी सत्ता की चाबी?

Bihar Chunav Exit Poll: महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्‍कर

बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई में फिर से एनडीए की सरकार बन सकती है. जबकि तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में महागठबंधन भी रेस में आगे बना हुआ है. एग्जिट पोल के तमाम आंकड़े मिले-जुले नतीजे आने की उम्‍मीद जता रहे हैं. दोनों गठबंधनों को बहुमत के बेहद करीब दिखाया जा रहा है.

सीएम पद के लिए तेजस्वी पहली पसंद

इंडिया टुडे-आजतक एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. इसके मुताबिक, 44 फीसदी लोगों ने बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को पसंद किया है. वहीं सीएम नीतीश को 35 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. बात अगर करें सुशील कुमार मोदी की तीन फीसदी लोगों ने उन्हें पसंद किया है. इधर, सात फीसदी लोग चाहते हैं कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनें.

78 सीटों पर शाम 6 बजे तक 55.34% मतदान

बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है. शाम 6 बजे तक 55.34 फीसदी मतदान हुआ है. कुल मतदान के आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.

एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया. अब 10 नवंबर को मतगणना होगा. इससे पहले आज विभिन्न सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल आ रहे हैं. इससे यह अंदाज लग जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है. हांलांकि एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होता.

Bihar Election:    संपन्न हुआ बिहार में मतदान

विधानसभा के साथ ही वाल्मिकीनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग खत्म हो गया है. चुनाव के दौरान कोरोना का डर फीका पड़ गया. तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक करीब 55 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण से ही वोटिंग को लेकर मतदाताओं का उत्साह दिखने लगा था, जो अंतिम चरण तक बरकरार रहा. पिछली बार की तरह ही इस बार भी मत देने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं.

NDA और महागठबंधन के अलावा ये गठबंधन भी मैदान में

Exit Poll Ke Natije Kya Hai : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में NDA और महागठबंधन के अलावा ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट भी बिहार चुनाव में किस्मत आजमा रही है. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट (JDSF) में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP),बहुजन समाज पार्टी (BSP), ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM),समाजवादी जनता दल लोकतांत्रिक (SJDD), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) शामिल हैं. इनमें से RLSP 99, बसपा, 78, AIMIM 20, SJDD 19, SBSP 2, JP(S) 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Bihar Chunav Exit Poll 2020 LIVE Update : आखिरी कुछ घंटों की वोटिंग के बाद जारी होंगे एग्जिट पोल के नतीजे

2015 चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें 

बिहार में पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान हुआ और दस नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले और दूसरे चरण में करीब 56 फीसदी मतदान हुआ है.

Bihar Chunav: बिहार चुनाव पर एक नजर

बिहार में पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान हुआ और दस नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले और दूसरे चरण में करीब 56 फीसदी मतदान हुआ है.

Bihar EXIT Poll:  बिहार में मतदाताओं ने दिखाई अपनी ताकत

कोरोना काल में बिहार में विधानसभा चुनाव हुआ. आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान कुछ ही देर में खत्म होना वाला है. तीन चरणों में हुए मतदान में मतदाताओं ने अपनी ताकत दिखा दी. औसतन 55 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. जनता की की अदालत का फैसला तो 10 नंवबर को आएगा लेकिन आज शाम से रुझान आने शुरब हो जाएंगे. मतदान खत्म होने के बाद आएगा एग्जिट पोल आने लगेगा और राजनीतिक विशेषज्ञों के बीच चर्चाओं का दौर भी शुरू होगा.

Exit Poll : कुछ ही देर में एग्जिट पोल करेंगे इशारा

तीसरे चरण की वोटिंग आज शाम खत्म होने के बाद अब नजरें परिणाम पर टिक जाएंगी. वोटों की गिनती तो 10 नवंबर को शुरू होगी, लेकिन आज एग्जिट पोल इशारा करेंगे कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है. बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए करोड़ों वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व एनडीए की सरकार बनेगी या तेजस्वी यादव महागठबंधन को सत्ता दिला पाएंगे? जनता ने मोदी-नीतीश के कामकाज को पसंद किया या तेजस्वी का नौकरियों का वादा भारी पड़ा? कुछ ही देर में एग्जिट पोल्स सामने आएंगे तो इशारों में ही सही लेकिन इन सवालों के जवाब मिल सकते हैं.

4 सीटों पर मतदान चार बजे ही संपन्न

तीसरे और आखिरी चरण में विधानसभा की 4 सीटों पर मतदान चार बजे ही संपन्न हो गया. वाल्मीकिनगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट पर वोटिंग का सिलसिला संपन्न हुआ. बाकी 71 सीटों पर मतदान छह बजे तक चलेगा.

इन सीटों पर शाम चार बजे तक वोटिंग 

अंतिम चरण में चार विधानसभा सीट, वाल्मिकीनगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी में शाम चार बजे तक वोटिंग संपन्न हो गई है. जबकि, 74 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगी.

दोपहर तीन बजे तक 45.85 फीसदी मतदान

पश्चिमी चंपारण- 45.58

पूर्वी चंपारण- 47.46

सीतामढ़ी- 44.65

मधुबनी- 44.96

सुपौल- 51.12

अररिया- 43.22

किशनगंज- 47.55

पूर्णिया- 46.09

कटिहार- 43.11

मधेपुरा- 46.33

सहरसा - 48.98

दरभंगा- 41.15

मुजफ्फरपुर- 48.43

वैशाली- 46.34

समस्तीपुर- 45.05

(स्रोत- चुनाव आयोग)

वाल्मिकीनगर सीट पर 45.58 फीसदी वोटिंग

बिहार के वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45.58 फीसदी वोटिंग हुई है.

दोपहर तीन बजे तक 45.85 फीसदी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर उत्साह बरकरार है. 78 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45.85 फीसदी वोटिंग की खबर सामने आई है. Bihar Election Result से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर

बिहार चुनाव: अंतिम चरण वोटिंग अपडेट 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 78 सीटों पर वोटिंग जारी है. जबकि, वाल्मिकीनगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी में शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.

पूर्णिया के सरसी में मतदान केंद्र पर फायरिंग 

पूर्णिया के सरसी में मतदान के दौरान एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त बेनी सिंह के रूप में हुई है.

बिहार की जनता बदलाव की हिमायती- सुभाषिनी

बिहार चुनाव में मधेपुरा की बिहारीगंज सीट से उतरीं सुभाषिनी राव ने दावा किया है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. बिहार में गरीबों की सरकार बनेगी.

VIP News: मुकेश सहनी का एनडीए की जीत का दावा 

अंतिम चरण के वोटिंग के बीच वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने जीत का दावा किया है. उनके मुताबिक बिहार चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है.

RJD News: राजद उम्‍मीदवार पर आचार संहिता उल्‍लंघन का केस

अररिया की जोकीहाट सीट से राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्‍मीदवार सरफराज आलम पर आचार संहिता के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है. सरफराज आलम अपनी शर्ट पर पार्टी का लोगो लगाकर बूथ पर पहुंच गए थे.

Bihar Poll Percentage: आखिरी चरण में एक बजे तक 34.82% मतदान 

बिहार चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 34.82% मतदान दर्ज किया गया.

Lovely Anand News: बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी राजद प्रत्याशी लवली आनंद का आरोप

उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और सहरसा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी लवली आनंद ने आरोप लगाया है कि शासन और प्रशासन वोटिंग को डिस्टर्ब कर रहे हैं. लवली आनंद ने कहा कि वो जीत रही हैं, इस वजह से वोटिंग रफ्तार को कम कर दिया गया है.

Bihar Election Latest News Update: बिहार में मतदाताओं ने दिखाई अपनी ताकत, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election latest news update: बिहार में मतदाताओं ने दिखाई अपनी ताकत, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 1

Bihar Poll Percentage: बिहार में जारी है बंपर वोटिंग

कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चऱण के मतदान में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह है. सुबह 11 बजे तक 19.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. कोसी,सीमांचल और मिथिलांचल के 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है.

Bihar Election 2020: पूर्णिया में मतदाताओं ने जवानों को पीटा, हवाई फायरिंग के बाद हुई गिरफ्तारी

Bihar Election Latest News Update: बिहार में मतदाताओं ने दिखाई अपनी ताकत, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान
Bihar election latest news update: बिहार में मतदाताओं ने दिखाई अपनी ताकत, अंतिम चरण में करीब 58 फीसदी मतदान 2

Nitish kumar News: CM नीतीश के 'अंतिम चुनाव' वाले बयान संजय राउत

CM नीतीश के 'अंतिम चुनाव' वाले बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी. एएऩआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं. वो अपनी पारी खेल चुके हैं. अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए. बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी. इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी.

कई जगह ईवीएम में खराबी

सुपौल के छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित मिडिल स्कूल चकला उतरी मतदान केंद्र संख्या 240 पर ईवीएम खराब रहने के कारण अभी तक मतदान प्रारंभ नहीं हुआ है. मुजफ्फरपुर में बूथ संख्‍या 119 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ.

ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी की मौत

औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के बूथ संख्या 90 पर ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गई है. पहचान केदार राय के रूप में की गई है जो की जल संसाधन विभाग, मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे.

सीमांचल की 24 सीटों पर रहेगी सबकी नजर

बिहार विधानसभा चुनाव का आखिरी पड़ाव सीमांचल है, जहां आज मतदान जारी है. इस पड़ाव के खास मायने हैं. यही वह पड़ाव है, जहां से सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के द्वार खुलते हैं. सीमांचल के नतीजे राजनीतिक दलों के भविष्य तय करने वाले हैं. यही वजह है कि आखिरीचरण के मतदान पर हर किसी की नजर है. राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो सीमांचल के हाथों में सत्ता की चाबी है, यानी मुस्लिम मतों के संतुलन और असंतुलन पर सत्ता और विपक्ष का सारा दारोमदार है. इसमें दो राय नहीं कि इन मुस्लिम वोटों पर हर दल का अपने-अपने हिसाब से दावा है. इधर, ओवैसी की इंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.

Chirag paswan news: चिराग बोले- सीएम नहीं बनेंगे नीतीश

लोजपा नेता चिराग पासवान ने एएनआई से कहा कि जिस तरह से लोग 'बिहार पहले, बिहारी पहले' से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना ​​है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे.

Tejashwi yadav News: तेजस्वी ने की लोगों से मतदान की अपील

बिहार में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि मैं सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने और वोट डालने की अपील करता हूं. इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला लेगा. नीतीश जी थक गए हैं और वे अब राज्य को संभालने में असमर्थ हैं.

पुष्‍पम प्रिया चौधरी ने CM नीतीश पर साधा निशाना

पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा में अपना वोट डाला. मतदान के बाद पुष्‍पम प्रिया ने कहा कि बिहार के हालात खराब हैं. यह तब तक आगे नहीं बढ़ पाएगा जब तक नीतीश कुमार और लालू से मुक्ति नहीं मिलेगी. नीतीश कुमार के 'आखिरी चुनाव' वाले बयान पर तंज कसते हुए प्रिया ने कहा वह विधायक का चुनाव तो लड़ नहीं रहे. फिर अंतिम चुनाव का क्‍या मतलब. यदि सीएम के रूप में उन्‍होंने अंतिम चुनाव की बात कही है तो यह चुनाव भी नहीं होना चाहिए.

Bihar Election 2020: लंदन गर्ल पुष्पम प्रिया की अपील, बिहार के सुंदर भविष्य के लिए सभी ‘मतदान करें, तरक्की को चुनें’

Bihar Election Voting: तीसरे और अंतिम चरण में पहले और दूसरे से ज्यादा उत्साह

बिहार में शनिवार की सुबह तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में पहले और दूसरे चरण से ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है. पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं में जबरदस्त जोश है. आधी आबादी ने पहले दो चरणों में पुरुषों से ज्यादा मतदान किया था. इस बार भी महिलाओं की कतार पुरुषों से ज्यादा दिखाई दे रही है, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने वोट देने की अपील की है.

तेजस्वी और चिराग हो जायेंगे सीन से गायब

पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर कविता पढ़कर निशाना साधा है. उन्होंने घोषणा की 10 नवंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही ये दोनों सीन से गायब जायेंगे. जनता ने दोनों को पहचान लिया है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि राजद ने हमेशा बिहार को चारागाह समझा. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उसी विरासत के उत्तराधिकारी हैं. उनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में तेजस्वी ने युवाओं को गुमराह करने का प्रयास किया. 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया, लेकिन उनके बारे में जानने वाले लोग उनके झांसे में नहीं आयेंगे.

Tejashwi yadav News: युवा संवाद में बोले तेजस्वी

राजद नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने तीसरे युवा संवाद कार्यक्रम में फेसबुक के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का आखिरी चुनाव है, उसे वोट देने का कोई मतलब नहीं है़ उन्हें वोट देने का कोई फायदा नहीं होगा़ अगर नीतीश कुमार को वोट दिया गया तो पांच साल के लिए बिहार फिर बर्बाद हो जायेगा़ इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता लॉ एंड आर्डर से कम्प्रमाइज नहीं करेंगे़ किसी को छोड़ेंगे नहीं.युवा संवाद में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्य सभा सांसद मनोज झा, पूर्व मंत्री श्याम रजक और एमएलसी सुनील सिंह इत्यादि मौजूद रहे़

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने RJD पर बोला हमला

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजद पर हमला करते हुए कहा है कि यह चुनाव आदती घोटालेबाजों की परिवारवादी राजनीति से मुक्ति दिलायेगा. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद एक हजार करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं. वे अब मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते. मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक टलने के साथ जैसे 9 नवंबर को उनके जमानत पर छूटने के दावे की हवा निकल गयी. वैसे ही महागठबंधन के सत्ता में आने और एक झटके में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के हवा-हवाई दावे भी झूठे साबित होंगे.

राजनेता और डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होते

जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने एक वीडियो जारी कर कहा कि राजनेता और डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होते. उनका ये बयान तब आया जब सीएम नीतीश द्वारा एक चुनावी भाषण ये कह दिया कि ये उनका अंतिम चुनाव है.

Puspam Priya News: पुष्पम प्रिया ने की अपने प्रत्याशी की तारीफ

प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने आज अपने एक प्रत्याशी में ट्वीट किया- मेरी पार्टी ने बेहतरीन स्त्रियों को राजनीति में पहला मौका दिया है और उन पर मुझे गर्व है. जैसे कुरहनी से हमारी प्रत्याशी साल्वी सलोनी यंग हैं, ऊर्जावान हैं और बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हैं.

चिराग ने राजद और जदयू पर साधा निशाना

विधायक के घर पर पुलिस की छापेमारी

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से विधायक और प्रत्याशी केदार गुप्ता के आवास पर पुलिस ने रेड किया है. विस्तृत खबर का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें