12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election First Phase Voting LIVE Updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, First Phase Voting Live Updates - 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए बुधवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. कोरोना काल में देश में हो रहे पहले विधानसभा चुनाव में 54.01 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, जो 2015 के विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत (54.75%) के लगभग बराबर है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा.

लाइव अपडेट

पहले चरण की 55 सीटों पर महागठबंधन का जीत का दावा

महागठबंधन ने दावा किया है कि पहले चरण की 71 सीटों में 55 सीटें उसे हासिल होंगी. उन्होंने अपने इस आकलन को पूरी तरह जमीनी बताया है. महागठबंधन के प्रवक्ता मनोज झा ने दावा कि महागठबंधन के समर्थन में मतदाताओं ने रोजगार व समान काम-समान वेतन आदि जमीनी मुद्दों पर वोटिंग की है. महागठबंधन बड़ी आसानी से सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने यह बातें महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं हैं.

पहले चरण का मतदान संपन्न

कोरोना महामारी के दौरान देश और दुनिया के सबसे बड़े चुनाव का आगाज बिहार में हो चुका है. बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. इस चरण में करीब 54 फीसदी वोटिंग हुई. चुनाव को लेकर यह संशय था कि कोरोना काल में लोग घर से निकलेंगे या नहीं. पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं का उत्साह यह बताता है कि बिहार राजनीतिक रूप से जागरूक प्रदेश है. पहले चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों सहित 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले.

Election Commission: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस LIVE

]

पटना जिले में पांच बजे तक 50 फीसदी से अधिक मतदान

बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों मोकामा, बाढ़, बिक्रम, मसौढ़ी व पालीगंज में मतदान शांतिपूर्ण रहा. कहीं भी कोई हिंसक घटना नहीं हुई. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पांच बजे शाम तक 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. मोकामा में 51 फीसदी, बाढ़ में 52.02 फीसदी और बिक्रम में 53.33 फीसदी मतदान हुआ. जबकि तीन बजे तक पटना जिले में ओवरऑल सभी पांचों विधानसभा में 45.77 फीसदी मतदान हुआ.

पहले चरण में शाम 5 बजे तक 51.91 फीसदी मतदान

रामगढ़ में हंगामा-मारपीट

भभूआ के रामगढ़ के एक बूथ पर दो प्रत्‍याशियों के समर्थक मतदान के दौरान आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते हाथ-पैर और लाठी-डंडे चलने लगे. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों के जवानों ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा लिया.

चार सीटों पर मतदान खत्म

बिहार चुनाव आयोग ने उन चार सीटों पर चुनाव समाप्त करवा लिया जहां पोलिंग स्टेशन के सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया था. वो सीटें हैं चैनपुर , नवीननगर, कुटुम्बा (सुरक्षित) और रफीगंज विधानसभा सीट. इन सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया गया. इस दौरान वोटर्स में काफी उत्साह दिखा और सभी ने बढ़चढ़ कर मतदान किया. अभी तक पहले चरण के मतदान के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी.। सभी सीटों पर मतदाता शांति पूर्वक मतदान कर रहे है.

गया में बायो मेडिकल कलेक्शन टीम रवाना

बिहार चुनाव के लेकर शशि थरूर का ट्वीट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है. तीन चरणों में हो रहे चुनाव की शुरुआत के साथ थरूर ने कुछ महीने पहले कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान सैंकड़ों मील की पैदल यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों को याद किया है. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'वो तेरी आंख के आंसू वो तेरे पाँव के छाले तुझे सब याद है ना? आज वोट डालने वाले!'

Poll percentage: 3 बजे तक 46.29% वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 में से चार सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. दोपहर 3 बजे तक 46.29% वोटिंग हो चुकी है. इन 71 सीटों पर 2015 में 55.11% और 2010 में 50.67% वोटिंग हुई थी. वहीं, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक, 5 सीटों पर 5 बजे तक, बाकी 36 सीटों पर 6 बजे तक मतदान होगा.

महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला

गया जिले के टेकारी विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला होने की खबर मिली है. उम्मीदवार के गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है. वहीं उम्मीदवार का आरोप है कि दो राउंड फायरिंग भी की गई है.

इन चार सीटों पर तीन बजे तक मतदान

कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर पर वोटिंग शाम तीन बजे तक हुई. इन सीटों पर मतदान की समयसीमा खत्म हो चुकी है.

बांका में निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार गिरफ्तार 

बांका के अमरपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को गिरफ्तार करने की खबर है. उन्हें बल्लीकित्ता बूथ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रत्याशी मतदाताओं को भय और प्रलोभन दे रहे थे.

मंत्री प्रेम कुमार पर आचार संहिता उल्लंघन का केस 

बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार पर गया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रेम कुमार ने गया में पार्टी चिन्ह का मास्क लगाकर वोट डाला था.

Poll percentage: एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान

बिहार में दोपहर एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान हो गया है. दिन बढ़ने के साथ ही 71 विधानसभा सीटों पर तेजी से मतदान की गति बढ़ रही है. पोलिंग बूथ पर लगातार लोगों की लाइन बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

Mokama - 32.30

Barh - 28.17

Masaurhi - 36.35

Paliganj - 38.40

Bikram - 37.75

Patna Total- 34.74

राजद विधायक को लोगों ने खदेड़ा

भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए राजद के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर विधायक को खदेड़ दिया. इस दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना है. पथराव में विधायक की गाड़ी का शीशा पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया है.

पटना के इस बूथ पर वोट बहिष्कार

पटना जिले के पालीगंज विधानसभा के मेरा-पतौना पंचायत के बहेरिया निरखपुर गांव स्थित बूथ संख्या 236 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर रखा है. खबर लिखे जाने तक सुबह से एक भी वोट कास्ट नही हो सका है. यहां के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर वोट का बहिष्कार कर रखा है.

NDA या महागठबंधन...कौन मारेगा बाजी?

पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है. विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है. 10 नवंबरों को नतीजों में साफ हो जाएगा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार पर एक बार फिर से विश्वास जताएगी या फिर किसी अन्य विकल्प को मौका देगी.

Rohtas Vidhan sabha: रोहतास की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

रोहतास जिले में की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. कई जगह सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लाइन लगी है. सभी सातों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन व एनडीए में वैसे तो मुकाबला सीधा माना जा रहा है. लेकिन दो-तीन सीटों पर लोजपा के प्रत्याशियों ने दोनों गठबंधनों के लिए राहें काफी मुश्किल कर दी है.

कृषि मंत्री पर केस दर्ज करने का आदेश

गया शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश एसएसपी राजीव मिश्रा ने संबंधित मजिस्ट्रेट को दिया है.

Gaya Bihar Election 1st Phase Voting : भाजपा प्रत्याशी सह कृषि मंत्री पर केस दर्ज करने का आदेश, पार्टी निशान वाले मास्क पहन पहुंचे थे वोट देने

11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान

पहले चरण के शुरुआती घंटे में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान

PM modi Rally in Bihar: दरभंगा से पीएम मोदी LIVE

]

कोरोना के डर से जीता बिहार

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों में गजब उत्साह देखने को मिला रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं. वोटर मास्क और ग्लब्स के साथ सामजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. बूथ में प्रवेश के पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. हालांकि कुछ बूथों पर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन भी हो रहा है.

16 से अधिक प्रत्याशी वाली सीटों पर दो-दो बैलेट यूनिट

16 से अधिक प्रत्याशी वाले सीटों पर दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा. सभी बूथों पर वीवीपैट की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाता निर्धारित समय के अंतिम घंटे में मतदान करेंगे.

बीजेपी नेता डॉ.प्रेम कुमार पर होगा FIR दर्ज

बीजेपी नेता डॉ.प्रेम कुमार ने गया में पार्टी चिन्ह का मास्क लगाकर वोट डाला. जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने डीएम को निर्देश दिया है कि आदर्श आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज कराएं.

10 बजे तक 7.35 मतदान

बिहार चुनाव के पहले चरण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. बिहार में वोटिंग के पहले 3 घंटे में सिर्फ 7.35 फीसदी मतदान हुआ है. कोरोना काल में लोग घरों से निकल रहे हैं. कई जगह बूथों पर लंबी कतार की खबर है. प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे हैं.

BJP उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने किया मतदान

Bihar Election First Phase Voting Live Updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट
Bihar election first phase voting live updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट 1

कंट्रोल रूम में बैठ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

Bihar Election First Phase Voting Live Updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट
Bihar election first phase voting live updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट 2

नौ बजे तक 6.74 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज किया जा रहा है. सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई और 9 बजे तक कुल 6.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान 11 फीसदी औरंगबाद में हुआ है.

अभी तक सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान

एडीजी, मुख्यालय जितेंद कुमार ने कहा कि अभी तक सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान, कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है.

साइकिल से वोट देने के लिए पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार

गया टाउन के पांच बार के भाजपा विधायक और मौजूदा बिहार सरकार में कृषि मंत्री साइकिल से वोट देने के लिए पहुंचे.

पहले चरण में सुबह आठ बजे तक 5% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज किया जा रहा है. सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई और 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दे रही रही है. सुबह आठ बजे तक 5 फीसदी मतदान हुआ है.

यहां पड़े इतने वोट

पटना जिले में प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर नौबतपुर बूथ संख्या 232 पर 8.11 बजे 71 वोट पड़ा. बूथ संख्या 233 पर 60 वोट गिरा. मध्य विद्यालय दरियापुर में बीजेपी उम्मीदवार अतुल शर्मा ने वोट दिया. 8.25 बजे बूथ संख्या 262 पर 85, 263 a पर 75 और 263 पर 84 वोट गिरा.

CM Nitish kumar News: वोट को लेकर सीएम नीतीश ने की अपील

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है.

Bihar 1st Phase Election: पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान जारी, जानिए बिहार में क्या है आज कोरोना की स्थिति

पीठासीन पदाधिकारी बेहोश

शेखपुरा के हथियावां मीडिल स्कूल बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी बेहोश हो गए. उनका सदर अस्पताल में इलाज जारी. इधर, शेखपुरा विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर मतदान कर्मियों पर मतदान बाधित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने हंगामा किया.

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर महागठबंधन के लिए वोट देने की अपील की है.

Bihar CoronaVirus: कोरोना संकट में बदला मतदान केंद्रों का अंदाज

पहले चरण का मतदान जारी है. कहीं से कोई बड़ी गड़बड़ी की खबर सामने नहीं आई है. मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. थर्मो स्कैनर से स्कैन और हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. देखें तस्वीरें

Bihar Election First Phase Voting Live Updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट
Bihar election first phase voting live updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट 3
Bihar Election First Phase Voting Live Updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट
Bihar election first phase voting live updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट 4
Bihar Election First Phase Voting Live Updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट
Bihar election first phase voting live updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट 5

Buxur DM ने किया मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बक्सर ने मतदान किया एवं बक्सर जिला के मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की.

Bihar 1st Phase Election: पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान जारी, जानिए बिहार में क्या है आज कोरोना की स्थिति

Buxur: बक्सर जिले में मतदान शुरू

Bihar 1st Phase Election: पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान जारी, जानिए बिहार में क्या है आज कोरोना की स्थिति

Arrah Vidhan sabha: आरा मतदान केंद्र का नजारा

Bihar Election 2020, LIVE Update : पहले चरण के लिये 71 सीटों पर आज मतदान, 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

PM Modi tweet: पीएम मोदी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार चुनाव को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की है.

पटना डीएम जायजा लेने के लिए निकले

Bihar Election First Phase Voting Live Updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट
Bihar election first phase voting live updates: बिहार में कोरोना पर भारी पड़ी वोट की चोट, पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीद से ज्यादा वोट 6

कई जगह तकनीकी गड़बड़ी

बिक्रम बूथ नंबर 152 नंबर पर तकनीकी गड़बड़ी, बाढ के बूथ संख्या 39 में एक ईवीएम बदला गया.आ गई थी तकनीकी गड़बड़ी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वोट देने पहुंचे

लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मतदान करने पहुंचे. लेकिन, यहां मतदान से पहले ही ईवीएम में गड़बड़ हो गई. हालांकि, बाद में उसे सुधार लिया गया. गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेता विकास पर चर्चा करने से भाग रहे हैं, वो लोग चाहते ही नहीं हैं विकास की चर्चा जाए. उन्होंने अपने पोस्टर से अपने माता-पिता को हटा दिया ताकि 15 साल पुरानी तस्वीर सामने ना आए.

BJP ने की वोट देने की अपील

Chirag Paswan News: चिराग पासवान ने की वोट की अपील, सीएम नीतीश पर साधा निशाना

लोजपा (LJP) प्रमुख चिराग पासवान ने बिहारवासियों से वोट करने की अपील की है साथ अपने कई ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

Tejashwi yadav News: तेजस्वी ने की वोट देने की अपील

आज सुबह नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार घोषित तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट देने की अपील की है.

औरंगाबाद में दो आईईडी बरामद

बिहार के औरंगाबाद में मतदान शुरू हो चुका है. इधर, सीआरपीएफ ने डिबरा इलाके से दो आईईडी बरामद किया है.

पहले चरण के चुनाव की खास बातें

पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसमें 2.14 करोड़ से ज्‍यादा मतदाता 1066 प्रत्‍याशियों (पुरुष 952, महिला प्रत्‍याशी 114) के भाग्‍य का फैसला करेंगे.

  • सर्वाधिक उम्‍मीदवार वाली सीट: गया टाउन - 27 प्रत्‍याशी

  • सबसे कम उम्मीदवार वाली सीट: कटोरिया - 5 प्रत्‍याशी

  • क्षेत्रफल में सबसे बड़ी विधानसभा: चेनारी

  • सर्वाधिक वोटर वाली विधानसभा: हिसुआ

16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान शुरू

पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है. कोरोना संकट के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर कुछ अलग व्यवस्था की गई है. पटना के पांच विधानसभा क्षेत्रों में आज वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर काफी कम लोग पहुंचे हैं. वहीं बक्सर, भोजपुर,अरवल औऱ जहानाबाद में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रो पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हए हैं.

Gaya Bihar Election 1st Phase Voting, Live Updates: गया, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, नवादा की 36 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, लोगों में उत्साह

पहले चरण में पटना की इन सीटों पर वोटिंग

बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां पहले चरण में मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम में वोटिंग होनी है. कोरोना संकट में होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोग ने वोटिंग का समय बढ़ाया है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

मोकामा- राजीव लोचन (जदयू), अनंत सिंह (राजद), सुरेश सिंह निषाद (लोजपा)

बाढ़- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (भाजपा), सत्येंद्र बहादुर (कांग्रेस)

मसौढ़ी (एससी)- नूतन पासवान (जदयू), रेखा देवी (राजद), परशुराम कुमार (लोजपा)

पालीगंज- जयवर्धन यादव (जदयू), संदीप सौरभ (भाकपा माले), उषा विद्यार्थी (लोजपा)

बिक्रम- अतुल कुमार (भाजपा), सिद्धार्थ (कांग्रेस)

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें