15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, सीएम ने कई विभागों में बड़ी संख्या में बहाली को दी स्वीकृति, जानें डिटेल

बिहार मंत्रिपरिषद ने राज्य के कई विभागों के कार्यों के संचालन को लेकर 281 नये पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. मंत्रिपरिषद द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन सेवा संवर्ग नियमावली 2022 के तहत राज्य आपदा प्रबंधन सेवा के लिए कुल 57 पदों की स्वीकृति दी है.

बिहार मंत्रिपरिषद ने राज्य के कई विभागों के कार्यों के संचालन को लेकर 281 नये पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. मंत्रिपरिषद द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन सेवा संवर्ग नियमावली 2022 के तहत राज्य आपदा प्रबंधन सेवा के लिए कुल 57 पदों की स्वीकृति दी है. इसमें सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के 43 पद, उप आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के 11 पद और आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के तीन पद शामिल हैं.

तारामंडल के संचालन के लिए भी होगी भर्ती

कैबिनेट द्वारा मद्य निषेध एवं उत्पाद क्षेत्र के रूप में पटना जिला में बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और दानापुर अनुमंडल को मद्यनिषेध एवं उत्पाद क्षेत्र के रूप में गठित किया गया है. प्रत्येक नवसृजित मद्यनिषेध एवं उत्पाद क्षेत्र के अनुमंडल मुख्यालय में क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय की स्थापना की स्वीकृति के साथ नवसृजित क्षेत्र के लिए 136 पदों पर राजपत्रित व अराजपत्रित पदाधिकारियों के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय दरभंगा के मॉनिटरिंग व ओपरेटिंग के लिए 12 पद सृजित करने की स्वीकृति दी गयी. राज्य में नवस्थापित राजकीय पोलिटेकनिक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) भागलपुर के लिए कुल 76 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी. इसमें शैक्षणिक संवर्ग के 29, तकनीकी संवर्ग के 31 और गैर शैक्षणिक संवर्ग के 16 पद शामिल हैं.

Also Read: बिहार सरकार अब अकेले देगी पिछड़ों को छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप को कैबिनेट की मंजूरी

10 औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 416 करोड़ की स्वीकृति

राज्य मंत्रिपरिषद ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 416 करोड़ 55 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इस राशि के खर्च से औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र,कुमारबाग फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र हथुआ फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र बरारी फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र गोरौल फेज-2, औद्योगिक ग्रोथ सेंटर, बेगूसराय फेज -2, औद्योगिक क्षेत्र पाटलिपुत्रा फेज-2 और औद्योगिक क्षेत्र लोहट फेज-2 पर खर्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें