13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: मुजफ्फरपुर में वोटिंग के दौरान पंचायत समिति पद के कैंडिडेट पर फायरिंग, हड़कंप

Bihar Panchayat Chunav 2021: मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड रामपुर विश्वनाथ गांव में के प्रत्याशी राजन कुमार पोलिंग स्टेशन का मुआयना कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में के सरैया प्रखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ में पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार राजन कुमार पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड रामपुर विश्वनाथ गांव में के प्रत्याशी राजन कुमार पोलिंग स्टेशन का मुआयना कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि इस फायरिंग में राजन कुमार बच गए. वहीं घटना के बाद सरैया पुलिस पहुंची है.

मतदान काफी धीमा– बता दें कि मुजफ्फरपुर के सरैया और मड़वन में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है. सरैया में सुबह 10 बजे तक मड़वन में 9% और सरैया में 12% मतदान हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर मतदान काफी धीमा चल रहा है.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav Live: मुजफ्फरपुर में वोटिंग के दौरान पंचायत समिति पद के कैंडिडेट पर फायरिंग, हड़कंप

वहीं चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है. किसी तरह की सूचना मिलने पर मुख्यालय को अवगत कराने को कहा गया है. मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने वालों के गिरफ्तारी के आदेश दिये गये है.

बताते चलें कि बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है. वहीं कई जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना आई है, तो कई जगहों पर पुलिस और प्रत्याशियों के बीच झड़प की खबर सामने आई है.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav गया में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी को बुरी तरह पीटा

इनपुट : शिवेंद्र कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें