पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में चौमुखी विकास हो रहा है. बात चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का हो या विकास के दूसरे पैमान की. जीडीपी विकास के मामले में बिहार देश के तीन शीर्ष राज्यों की श्रेणी में शुमार हो गया है. उपमुख्यमंत्री बुधवार को चतुर्थ रोड मैप लोकापर्ण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि उत्पादन बढ़ा है. चावल, मक्का, आलू, टमाटर और फल के उत्पादन में बिहार देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसका फायदा राज्य के आमलोगों के साथ-साथ किसानों को भी हुआ है.
कृषि रोड मैप के कारण हुआ है किसानों को भी फायदा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि कृषि बिहार की अर्थव्यस्था की रीढ़ है.कृषि रोड मैप के कारण किसानों को भी फायदा हुआ है और चावल, आलू,मक्का और फल की उत्पादन बढ़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो योजनाएं बनी है और बनी रही है उसका लाभ बिहार के किसानों को भी मिल रहा है.राज्य जीडीपी वृद्धि के मामले में देश के शीर्ष तीन राज्यों में पहुंच गया है. राज्य में चौमुखी विकास हो रहा है.सरकारी नौकरी देने के मामले में बिहार देश में अव्वल है.
सरकारी नौकरी देने में बिहार देश में अव्वल, दूसरे राज्य काफी पीछे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन सरकार जनता के लिए काम कर रही है. देश और राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. पढ़ाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई करने वाली यह सरकार देश में सबसे अधिक सरकारी नौकरी दे रही है. देश के दूसरे राज्य इस मामले में काफी पीछे है. सरकार ने मानदेय पर काम करने वाले कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. चाहे विकास मित्र की मानदेय हो याह तालिमी मरकज की मानदेय.
जाति आधारित गणना करने वाला बिहार देश का पहला राज्य
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. सरकार के पास जातियों का साइंटिफिक तरीके से इक्ट्ठा किये गये आंकड़ा है. इस आंकड़ों के आधार पर सरकार योजनाएं बनाएगी. इसका फायदा निश्चित रूप से राज्य के आमलोगों को मिलेगा.