23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020, Live Updates : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का चुनाव लड़ने से इनकार, बोले- मैं पूरी तरह NDA के साथ

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election) के पहले चरण को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज यानी 08 अक्टूबर तक निर्धारित है. इसके बाद 09 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 12 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगा. आज कई दिग्गज नामांकन भरेंगे. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

ओवैसी ने बीजेपी-जदयू पर कही ये बात

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के 15 साल, और आरजेडी-कांग्रेस के 15 साल बिहार के गरीबों को फायदा नहीं पहुंचा सके। राज्य सामाजिक-आर्थिक-शिक्षा से पिछड़ रहा है. बिहार के भविष्य के लिए एक गठबंधन बनाया गया है, हम सफल होने के लिए सभी प्रयास करेंगे.

पहले फेज के नामांकन का अंतिम दिन

बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के लिए गुरूवार नामांकन का आखिरी दिन है. पहले फेज के चुनाव को लेकर गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन होगा. इसकी स्क्रूटनी नौ अक्तूबर, नामांकन वापसी 12 अक्तूबर, मतदान 28 अक्तूबर और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

लोजपा ने प्रत्याशियों पहली लिस्ट जारी की

लोजपा प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी कर दी गयी है. प्रथम फ़ेज़ में 42 सीटों पर लोजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जानकारी के मुताबिक कल देर रात लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया सबके नामों को फ़ाइनल किया है . 9 महिलाओं को लोजपा ने टिकट दिया है. लोजपा ने भाजपा-जेडीयू के भी कई बड़े नेताओं के पार्टी के अधिकांश ज़िला अध्यक्ष को टिकट दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने 42 सीट पर उतारे अपने प्रत्याशी

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने की ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें बसपा और ओवैसी की पार्टी सहित कुल छह दल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका एलान किया. साथ ही पहले चरण के चुनाव के लिए 42 सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी.

नामांकन करने पहुंची बोधगया के निवर्तमान विधायक

229 बोधगया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंची बोधगया के निवर्तमान विधायक सह राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की पत्नि सीमा कुमारी.

इसलिए नहीं मिला टिकट...

गुप्तेश्वर पांडे को टिकट नहीं मिलने का सबसे बड़ी वजह बक्सर सीट है. बक्सर सीट बीजेपी खाते में चली गई है, जिसके कारण गुप्तेश्वर पांडे को टिकट नहीं दिया गया है.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का चुनाव लड़ने से इनकार

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर चुनाव लड़ने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह एनडीए के साथ हूं. साथ ही सुशांत मामले में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरी भूमिका बिल्कुल साफ है. जो सच है वो जांच के बाद सामने आएगा.

बिहार चुनाव में पीएम मोदी के फोटो का करेंगे इस्तेमाल

लोजपा ने साफ कहा है कि वह पीएम मोदी के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करेगा. लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने इस मामले को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम बिहार चुनाव में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी गठबंधन में माने ना माने लेकिन हम उसके साथ हैं. चुनाव के बाद बिहार में बीजेपी की सरकार बनाएंगे.

जदयू से बागी प्रमोद सिंह, कांग्रेस से बागी हुए अशोक पांडेय

सीट बंटवारे सेनाराज होकर जदयू से बागी हए प्रमोद सिंह से कांग्रेस से बागी हुए अशोक पांडेय आज भभुआ से अपना नामांकन करेंगे. जाप से रामचंद्र यादव भी भभुआ से करेंगे नामांकन. वहीं कांग्रेस के प्रकाश सिंह चैनपुर से करेंगे नामांकन.

रामा सिंह ने तेजस्वी से लिया सिंबल, पत्नी लड़ेगी चुनाव

तेजस्वी यादव ने रामा सिंह को आरजेडी का सिंबल दे दिया है. बताया जा रहा है कि रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह महनार से चुनाव लड़ेगी.

स्टार प्रचारकों की संख्या सिर्फ 30 होगी

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए को संशोधित गाइडलाइन जारी की है. आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 से कम करते हुए 30 कर दिया है. अब मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों में सिर्फ 30 नेता ही इसमें शामिल किये जा सकते हैं. साथ ही आयोग ने गैर मान्यताप्राप्त अन्य राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या में भी कमी कर दी है.

उपेंद्र कुशवाहा आज खोलेंगे अपने पत्ते

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते है़ं इसके लिए उन्होंने तीन बजे पत्रकार वार्ता बुलायी है़ हालांकि रालोसपा ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है लेकिन एक- एक को फोन कर बता दिया है़ जिन लोगों को टिकट मिल गया है वह सोशल मीडिया के जरिये इसकी सूचना भी दे रहे है़ं.

बक्सर जिले की ब्रह्मपुर सीट से वीआइपी अपना प्रत्याशी उतारेगी

तीन फेजों में होने वाले बिहार चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर को है. पहले फेज में होने वाले चुनाव के लिए बक्सर जिले की ब्रह्मपुर सीट से वीआइपी अपना प्रत्याशी उतारेगी.

जदयू की सूची में सभी समाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया : वशिष्ठ नारायण सिंह

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि एनडीए में बिहार विधानसभा चुनावों के लिए जदयू को 122 सीटें मिली हैं. उन्होंने कहा, पार्टी ने 115 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें सभी समाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है और हमारे संकल्प के अनुसार इसमें महिलाओं को विशेष जगह दी गयी है. सिंह ने कहा ‘‘ हम चुनाव गठबंधन के साथ लड़ रहे हैं तथा सेवा भाव ले कर लोगों के बीच जा रहे हैं.

मायावती की पार्टी बसपा ने जारी की 29 विधानसभा क्षेत्रों की सूची

बहुजन समाज पार्टी बिहार प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में बीएसपी द्वारा लड़ी जाने वाली सीटों में 29 विधानसभा क्षेत्र की सूची जारी की है. इसकी जानकारी बिहार प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक ने दी है.

पहले चरण के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी. पहले चरण के 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, यहां देंखे पूरी लिस्ट

लोजपा ने जारी उम्मीदवारों की सूची

लोजपा ने बुधवार को बिहार चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. लोजपा ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 28 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

बिहार चुनाव 2020 : RJD की पहली सूची के 24 में से 7 प्रत्याशी किसी न किसी राजनीतिक व्यक्ति के करीबी परिजन : सुशील मोदी

मुकेश साहनी की पार्टी को मिली ये सीटें

1 ब्रह्मपुर
2 बोचहा
3 गौरा बोराम
4 सिमरी बख्तियारपुर
5 सुगौली
6 मधुबनी
7 केवटी
8 साहेबगंज
9 बलरामपुर
10 अली नगर
11 बनियापुर

Bihar Chunav 2020 : भाजपा ने फिर दोहराया, बिहार में नीतीश कुमार हैं NDA के नेता

जदयू ने जारी की अपने 115 प्रत्याशियों के नामों की सूची

जदयू ने बुधवार को अपने सभी 115 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने इस मौके पर कहा कि जदयू 115 सीट और 6 सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लड़ेगी.

बिहार चुनाव 2020 : जदयू ने जारी की अपने 115 प्रत्याशियों के नामों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

महागठबंधन छोड़ने के पीछे मुकेश सहनी ने बतायी ये वजह

मुकेश सहनी ने महागठबंधन से खुद को अलग करने के पीछे के कारणों का जिक्र करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा. मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में मैंने एक मिशन को पूरा करने के लिए शामिल हुए थे, लेकिन राजद नेताओं ने हमारी पीठ में खंजर घोंपने का काम किया. आज हम औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गये हो गये है.

बिहार चुनाव 2020 : एनडीए में सहनी और मांझी की एंट्री से चिराग के मिशन पर क्या पड़ेगा असर, जानिए सियासी समीकरण

बिहार चुनाव 2020 : NDA में वीआईपी की एंट्री, बीजेपी ने मुकेश सहनी की पार्टी को अपने कोटे से दीं 11 सीटें

राजद की सूची में उदय नारायण चौधरी का नाम, मांझी को देंगे टक्कर

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद ने बुधवार को पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है. इसके तहत 42 उम्मीदवारों की सूची में उदय नारायण चौधरी का नाम भी शामिल है, जो इमामगंज से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को टक्कर देंगे.

लोजपा ने BJP के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

बिहार चुनाव में NDA से अलग हो कर चुनाव लड़ रही है लोजपा ने बीजेपी के खिलाफ अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है.लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कि है जिसमें गोविंदगंज विधानसभा सीट पर भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी को उतारा है.

इतिहास गवाह है विपक्ष ने हमेशा अतिपिछड़ा का हमेशा हक मारा

वीआईपी को हम से ज्यादा सीटें

महागठबंधन से बगावत करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को भाजपा ने अपने कोटे से 11 सीटें दी हैं. वहीं बिहार की राजनीति में कई दशकों से सक्रिय जीतन राम मांझी की पार्टी हम को जदयू ने अपने कोटे से 7 सीटें दी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: फिल्मी दुनिया से बिहार तक...राजनीति के नए 'VIP' मुकेश सहनी पाना चाहते हैं बड़ा मुकाम

पीएम मोदी की तस्वीर या भाषण का इस्तेमाल किया तो मुकदमा

बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन ही भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की स्पीच या तस्वीर का इस्तेमाल करेगा, जिसमें नंबर वन स्टार प्रचारक हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी है. इससे अलग अगर किसी ने पीएम मोदी की तस्वीर या भाषण का इस्तेमाल किया तो एफआईआर भी कर सकते हैं

11 सीटों पर लड़ेगी वीआईपी

बीजेपी ने वीआईपी को 11 सीट दिया है. बीजेपी ने ये सीट अपने कोटे से दिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ये घोषणा की.

लिस्ट जारी

राजद ने उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है इस लिस्ट में तेजस्वी और तेजप्रताप का नाम नहीं है. राजद ने कुल 42 सीटों पर नामों का ऐलानकिया है.

पारु विधान सभा में बगावत

कांग्रेस कोटा में पारु विधान सभा के चले जाने से स्थानीय राजद नेताओं में भारी नाराजगी है, जिसके बाद पूर्व प्रत्याशी शंकर यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की सम्मेलन बुलाई गई है. बैठक के बाद चुनाव लड़ने पर फैसला किया जाएगा.

थोड़ी देर में ऐलान

बीजेपी और वीआईपी के सीटों के बीच आज गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को सीट देगी.

अनंत सिंह की पत्नी ने भी भरा पर्चा

मोकामा के विधायक अनंत सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. जेल से नामांकन करने के लिए बाढ़ पहुंचकर अपना पर्चा भरा है. लेकिन साथ साथ अपनी पत्नी नीलम देवी को भी निर्दलीय नामांकन दाखिल करवाया, अगर रद्द हो जायेगा तो सेफ के लिए ऐसा करना पड़ा.

मुझे बहुत पीड़ा है की दूसरे दल से चुनाव लड़ूंगी

पूर्व मंत्री उषा विद्यार्थी आज लोजपा में शामिल हो गईं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बहुत पीड़ा है कि दूसरे दल से चुनाव लड़ुंगी. बीजेपी ने 2015 में मेरा टिकट काटा. 2020 चुनाव में पालीगंज सीट जेडीयू को दे दिया गया.

फूट-फूट कर रोये जदयू जिलाध्यक्ष

कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीट में से एक भी सीट जदयू को नहीं मिलने पर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह फूट-फूट कर रोते हुए कहा कि जिले में भाजपा के चारों उम्मीदवारों का विरोध कर उन्हें हरवाने का काम करेंगे.

Bihar Election 2020 : फूट-फूट कर रोये जदयू जिलाध्यक्ष, दुख में बोल गये बड़ी बात

अब तक इन लोगों ने किया नामांकन

रामगढ़ सीट से राजद के सुधाकर सिंह ने नामांकन भरा है. सुधाकर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के बेटे हैं. वहीं मोहनिया से राजद की संगीता कुमार ने भरा नामांकन पर्चा. जमुई से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के अलावा पप्पू यादव की पार्टी जाप के शमशाद आलम ने भी पर्चा भरा. चकाई सीट से आरजेडी की सावित्री देवी ने भरा पर्चा. झांझा से पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने जेडीयू से भरा पर्चा. झाझा सीट भाजपा की परंपरागत सीट है लेकिन इस बार जदयू के खाते में है.

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा कर सकती है बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव प्रभारी श्री देवेंद्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी एवं वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. सवा दो बजे से होने वाले इस पीसी में वीआईपी को मिलने वाली सीटों का खुलासा हो सकता है.

Bihar Election Update : NDA में सीट बंटवारे से बीजेपी में भगदड़ ! अब ये दिग्गज नेता पार्टी से हुए बाहर

ये लोग करेंगे नामांकन

रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री जय कुमार सिंह और भाजपा से लोजपा में आए भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, डेहरी से भाजपा विधायक सत्यनारायण सिंह, राजद प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह, सासाराम से विधायक डॉ अशोक कुमार, चेनारी से विधायक ललन पासवान करगहर से विधायक सतीश सिंह, काराकाट से पूर्व विधायक राजेश्वर राज, नोखा से विधायक अनीता देवी सहित कई लोग आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

कैमूर से ब्रिज किशोर बिंद सहित BJP के 4 प्रत्याशी करेंगे नामांकन.

वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की अरुणा देवी, निर्दलीय आरती कुमारी, नवादा विधानसभा से जदयू के कौशल यादव, निर्दलीय सरवन कुशवाहा, गोविंदपुर विधानसभा से राजद के मोहम्मद कामरान, जदयू की पूर्णिमा यादव और हिसुआ विधानसभा से भाजपा के अनिल सिंह नामांकन करने नवादा पहुंच गए हैं.

सुनील पांडेय आज तरारी से निर्दलीय करेंगे नामांकन

भोजपुर के तरारी से चार बार विधायक रहे सुनील पांडेय लोजपा अलग हो गए हैं. वो आज तरारी से निर्दलीय नामांकन करेंग. यह सीट एनडीए में बीजेपी को मिली है. इससे पहले लोजपा के खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर के पुत्र यूसुफ कैसर ने लोजपा से पाला बदलते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की थी.

पटना जिले की सबसे हॉट सीट है मोकामा की

पटना जिले की सबसे हॉट सीट मोकामा विधानसभा क्षेत्र में राजद के अनंत सिंह का मुकाबला जदयू के राजीव लोचन से होगा. मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जदयू ने उम्मीदवार के नये चेहरे के रूप में इस बार राजीव लोचन का चयन किया है. 2015 में जदयू के नीरज कुमार के खिलाफ बतौर निर्दलीय चुनाव लड़कर अनंत कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी.

पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा LJP में शामिल

पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा व भाजपा की पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी आज लोजपा में शामिल हो गईं. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Bihar Election 2020, Live Updates : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का चुनाव लड़ने से इनकार, बोले- मैं पूरी तरह Nda के साथ
Bihar election 2020, live updates : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का चुनाव लड़ने से इनकार, बोले- मैं पूरी तरह nda के साथ 1

अनंत सिंह आज आज राजद से करेंगे नामांकन

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. उनका मुकाबला जनता दल यूनाइटेड के प्रत्‍याशी राजीव लोचन सिंह से होगा। अनंत सिंह की आरजेडी में एंट्री से बिहार में सियासत गरमा गई है.

जीतन राम मांझी समेत आज करेंगे नामांकन

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री और जीतन राम मांझी आज यानी बुधवार को इमामगंज के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दालिख करेंगे. उनके अन्य तीन प्रत्याशी ज्योति देवी, देवेंद्र मांझी और श्रवण भुइयां भी बुधवार को नामांकन करेंगे.

तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे जीतेंद्र

बख्तियारपुर के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व राजद नेता जीतेंद्र कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ राघोपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि पैसे लेकर सिर्फ पूंजीपतियों को टिकट देकर राजद ने यह साबित कर दिया है कि इस पार्टी में समर्पित कार्यकतार्ओं की कोई जगह नहीं है. 2015 के विस में मुझे राजद द्वारा टिकट देने का भरोसा दिलाया गया, पर अंत समय में अन्य पूंजीपतियों को पैसे लेकर टिकट दे दिया गया.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें