20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 Updates: NDA में सीटों का एलान, बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार

Bihar Vidhan Sabha Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत 243 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है. मंगलवार को राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश से इसका ऐलान किया. बिहार चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

JDU ने विधानसभा सीटों की जारी की सूची

एनडीए (NDA) में मंगलवार को सीटों के बंटवारे का औपचारिक एलान कर दिया गया. इसके तहत भाजपा 121 सीटों पर और जदयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल यूनाइटेड ने विधानसभा सीटों की अपनी सूची जारी कर दी है.

राजद विधायक अनवर आलम की बिगड़ी तबीयत

आरा के राजद विधायक अनवर आलम की एक गांव में लोगों से मुलाकात करते वक्त सीने में दर्द की शिकायत दर्द हुई. उन्हें तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया. बता दें कि आरा से राजद ने इस बार अनवर आलम का टिकट काट दिया है. आरा सीट भाकपा माले को दी गयी है.

नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता : भाजपा

लोजपा नेता चिराग पासवान को झटका देते हुए भाजपा ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार बिहार में राजग के नेता हैं और गठबंधन उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की जिसमें दोनों दल करीब करीब बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

सीएम नीतीश के खिलाफ पत्र पर बिहार की राजनीति गरम

चिराग पासवान ने सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजने की बात कही है. उन्‍होंने योजना की लंबित राशि के तुरंत भुगतान की भी मांग की, ताकि अधूरे पड़े कार्य पूरे किए जा सकें. चिराग के बयानों से बाद बिहार राजनीति गरम हो गई है.

सीएम नीतीश ने रामविलास पासवान पर कही ये बात 

नीतीश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कौन क्या बोलता है इसमें मुझे कोई रुचि नहीं। रामविलास पासवान अस्वस्थ हैं और हम सब चाहते हैं कि वो जल्द स्वस्थ हों। रामविलास जी जो राज्यसभा पहुंचे हैं क्या बिना JDU की मदद के पहुंचे? बिहार विधानसभा में कितनी सीटें हैं उनके पास? दो. BJP-JD(U) ने ही उन्हें टिकट देकर राज्यसभा पहुंचाया.

राजद ने साधा निशाना

राजद ने NDA के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा है. राजद ने अपने ट्वीट में लिखा कि NDA के प्रेस वार्ता में बस तेजस्वी यादव ही ही छाए हैं! अपने सरकार की कोई बात नहीं! अपनी कोई बात बात नहीं! अपनी प्रेस वार्ता में बस युवा तेजस्वी की बात! राजद ने आगे लिखा कि अगले महीने जनता खुद आपको पकड़कर कुर्सी से उतार देगी.

NDA को मिलेगा बहुमत - बीजेपी

बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा के लिए हो रहे इस चुनाव में भाजपा-जदयू तथा दोनों दलों के साथ आये सहयोगी दलों के गठबंधन (एनडीए) को तीन-चौथाई बहुमत मिलने जा रहा है. एकबार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव: NDA में 'VIP' की इंट्री, भाजपा कोटे से मिलेंगी सीटें, मांझी की HAM को जदयू का साथ

गठबंधन टूटने की खबर सिर्फ अफवाह - सीएम  नीतीश

बीजेपी से गठबंधन टूटने की खबर पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. मुझे इससे दुख नहीं होता बल्कि हंसी आती है. कौन क्या बोलता है क्या बोल रहा है क्या बोलेगा? इन सब से हम लोगों को कोई मतलब नहीं है, हम लोग साथ हैं, साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे और बिहार के विकास के लिए कार्य करेंगे.

बिहार के सीएम नीतीश ही होंगे - सुशील मोदी

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सीटें किसी की कितनी भी आएं,सीएम नीतीश कुमार होंगे. हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.जदयू-बीजेपी के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू की ओर से नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी शामिल हैं, वहीं बीजेपी की ओर से सुशील मोदी, संजय जायसवाल, भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस मौजूद हैं.

चिराग का बड़ा ऐलान

एनडीए ने सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया. चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कर सभी दोषीयों को जेल भेजा जाएगा व लम्बित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े कार्य पुरे हों सके.

सीएम नीतीश ने चिराग पर कही ये बात

चिराग पासवान के विरोध के बीच नीतीश कुमार ने बड़ा निशाना साधा है. नीतीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जदयू के सहयोग से रामविलास जी राज्यसभा गए. उन्होंने कहा कि हम रामविलास पासवान जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

नीतीश कुमार NDA का चेहरा - BJP

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है. साथ ही VIP से सकारात्मक बातचीत चल रही है. बिहार में नीतीश कुमार ही हैं NDA का चेहरा. उनकी बिना अनुमति के NDA में न कोई आ सकता है न जा सकता है.

एनडीए के सीट बंटवारे का हुआ ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत 243 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है. पटना में एनडीए का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू 122 सीट पर चुनाव लड़ेगी. जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 7 सीट दिया गया है. वहीं बीजेपी 121 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

भाजपा का चिराग को खरी-खरी 

भाजपा ने लोजपा को कड़ा संदेश दिया है. भाजपा ने साफ कर दिया है कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान और पार्टी के अन्य नेता चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक, भाजपा को लोजपा द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह के नाम का इस्तेमाल करने पर आपत्ति है.

लोजपा के एनडीए होने के मामले पर भाजपा ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

भाजपा ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि एनडीए में सारी बाते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है. पार्टी ने कहा है कि गठबंधन में वही रहेंगे जो नीतीश जी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे. भाजपा ने चिराग पासवान को साफ संदेश देते हुए कहा है कि केंद्र से हटना पड़ेगा, अगर वो नीतीश कुमार का नेतृत्व नही स्वीकार्य नहीं करते.

चिराग को  बीजेपी का कड़ा संदेश

बिहार चुनाव के लिए NDA से अलग होने के बाद एलजेपी को बीजेपी का कड़ा संदेश दिया है. सुत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान को बीजेपी नेताओं के नाम को इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है. वोट मांगने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह के नाम का इस्तेमाल करने पर बीजेपी को आपत्ति है.

सीट शेयरिंग की घोषणा तीन बजे

खबर आ रही है एनडीए के तहत बीजेपी-जदयू के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझ गया है. हालांकि अभी बैठक जारी है. बताया गया है कि तीन बजे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान किया जाएगा. सीएम आवास पर भूपेंद्र यादव , देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य नेता मौजूद हैं.

राजद ने दागियों की पत्नियों को दिया टिकट!

राष्‍ट्रीय दल ने अपने प्रत्‍याशियों पहली सूची के नाम की घोषणा शुरू कर दी है.हालांकि, पूरी सूची की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. पार्टी के कई नेताओं के टिकट कट गए हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी ने दागियों की पत्नियों को भी टिकट दिया है. जानकारी के मुताबिक, नवादा से दुष्‍कर्म के मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी तथा संदेश से दुष्‍कर्म के आरोपित अरुण यादव की पत्‍नी किरण देवी को भी टिकट दिया है.

साथ ही बाराचट्टी से समता देवी, बेलागंज से सुरेंद्र यादव, बोधगया से सर्वजीत कुमार, जगदीशपुर से रामविशुन लोहिया, नोखा से अनीता देवी, जमुई से विजय प्रकाश, रामगढ़ से सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, शाहपुर से राहुल तिवारी, जहानाबाद से सुदय यादव, शेख़पुरा से विजय सम्राट, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ, गोह से भीम सिंह, नवीनगर से डब्ल्यू सिंह अौर ओबरा से ऋषि सिंह को टिकट दिया गया है.

अनंत सिंह को नामांकन भरने की अनुमति

न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में बंद मोकामा के निर्वतमान विधायक अनंत कुमार सिंह 7 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्ट से अनुमति मिल गई है. खबर है कि वो राजद पार्टी से नामांकन करेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज साढ़े 12 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

तेजस्वी यादव के लिए आसान नहीं है बिहार

जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार सुबह वीडियो जारी कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के- लिए आसान नहीं है बिहार की राजनीति.जो काला दौर उनके परिवार ने बिहार को दिया है उसे जनता कभी भूल नहीं सकती.

कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस भी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा मंगलवार सुबह दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बाते करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी से अब किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है. आज कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर फैसला हो चुका है.

मखदुमपुर से बदल गए राजद उम्मीदवार

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक सूबेदार दास की जगह सतीश दास को राजद का उम्मीदवार बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सूबेदार दास को बेटिकट हो गये हैं. मखदुमपुर से एनडीए की तरफ से हम के प्रत्याशी मैदान में होंगे.

हम पार्टी के सात उम्मीदवार, चार पर जीतनराम मांझी के परिवार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हम पार्टी ने अपने सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें से चार पर हम प्रमुख जीतन राम मांझी और उनके रिश्तेदार चुनाव लड़ेंगे. अब तक की जानकारी के मुताबिक, इमामगंज में जीतन राम मांझी की टक्कर विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से होगी. मखदुमपुर विधानसभा से जीतन राम मांझी के दामाद उतरेंगे वहीं टेकारी से डॉ अनील शर्मा हम प्रत्याशी होंगे.

चिराग पासवान का बिहार के नाम इमोशनल लेटर

चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के लोगों को एक खुला पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपनी पार्टी का वीजन बताते हुए जदयू के प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील भी की गई है. पत्र में कहा गया है कि जदयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा. सोशल मीडिया पर शेयर इस पत्र में चिराग ने लिखा है कि बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है. 12 करोड़ बिहारियों के जीवन-मरण का प्रश्न है, क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है.

नेताओं के भेज दी गई है सूचना

पहले चरण में16 जिलों की जिन 71 सीटों पर इस चरण में चुनाव हो रहे हैं, उन सीटों पर टिकट पाने वाले उम्मीदवारों को जदयू के साथ-साथ भाजपा की ओर से भी सूचनाएं भेज दी गई हैं. भले ही, लोजपा की वजह से एनडीए में सीट शेयरिंग का एलान नहीं हो पाया था, पर जदयू और भाजपा में स्पष्टत: सीटें चिह्नित हो चुकी हैं कि किस दल को कहां से प्रत्याशी देना है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें