Bpsc 67th Pre Exam : पटना के 85 परीक्षा केंद्रों समेत पूरे प्रदेश के 1153 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गयी. इस दौरान शांति पूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. परीक्षा में कुल 6.02 लाख आवेदकों में से लगभग 55 से 60 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए.
विशेषज्ञों की मानें तो प्रश्न परंपरागत पैटर्न पर थे और सामान्य श्रेणी में कटऑफ 105 से 110 के बीच रहने की संभावना है. 67वीं बीपीएससी पीटी एक दर्जन से अधिक सेवाओं के 802 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गयी है. पीटी में रिक्तियों से लगभग 13 गुना अर्थात लगभग 10.5 हजार रिजल्ट आयेगा.
आयोग के मुताबिक पीटी का रिजल्ट 15 नवंबर तक आने और दिसंबर में मुख्य परीक्षा होने की बात कही गयी है. बीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर में 29 दिसंबर इसकी संभावित तिथि है. वहीं, 14 मार्च 2023 को इसका रिजल्ट एवं 29 मार्च 2023 को साक्षात्कार की शुरुआत के साथ ही 28 मई को अंतिम रिजल्ट के प्रकाशन की संभावित तिथि तय की गयी है.
वीक्षकों ने 50 फीसदी से कम आंसर देने वाले अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक एक अलग सूची में दर्ज किया. इसमें उन अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक भी दर्ज किया गया जिनके आधार कार्ड नहीं थे. अध्यक्ष की मानें तो ऐसे सभी छात्रों के ओएमआर सीट के मूल्यांकन और रिजल्ट पर बीपीएससी विशेष सतर्कता बरतेगी.
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि 68वीं बीपीएससी पीटी जनवरी में होगी. आयोग ने अपने विस्तृत एग्जाम कैलेंडर में आठ जनवरी को इसकी संभावित तिथि के रूप में निर्धारित किया है. एग्जाम कैलेंडर में अगले वर्ष 22 फरवरी को इसके पीटी का रिजल्ट प्रकाशन, आठ अप्रैल को मेन की शुरूआत, 22 जून को मेन का रिजल्ट, सात जुलाई को साक्षात्कार की शुरूआत और पांच सितंबर को अंतिम रिजल्ट के प्रकाशन की तिथि के रुप में चिह्नित किया गया है.