11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Teacher Result 2023: कुछ देर में जारी हो सकता है बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट , ऐसे करें चेक

BPSC Teacher Result 2023 किसी तरह की तकनीकी परेशानी नहीं हुई, तो उच्च माध्यमिक के पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया जायेगा.

बीपीएससी द्वारा शिक्षकों के एक लाख 70 हजार पदों के लिए ली गयी परीक्षा का पहला रिजल्ट 17 अक्तूबर यानी आज जारी हो जायेगा. मंगलवार को उच्च माध्यमिक का रिजल्ट आयेगा. अधिकारियों के अनुसार तीनों श्रेणी का परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है. किसी तरह की तकनीकी परेशानी नहीं हुई, तो उच्च माध्यमिक के पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया जायेगा. सोमवार देर रात तक रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी रही. वहीं, 18 को माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम संभावित है.

प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम अंत में जारी किया जायेगा. उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है. प्राथमिक के लिए 7.9 लाख, माध्यमिक के लिए 66 हजार तथा उच्च माध्यमिक के लिए 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. सभी 38 जिलों के संकाय और विषयों के अनुसार अलग-अलग मेधा सूची बनेगी.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति परीक्षाः इंतजार खत्म, जानें कब आ रहा है शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम

सभी जिलों में लगभग 43 मेधा सूची बननी है. इस हिसाब से कुल 1,643 मेधा सूची बनेगी. संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परिणाम प्रकाशन की प्रक्रिया प्रगति पर है. अभ्यर्थी परिणाम के लिए वेबसाइट www.bpsc.bih.nic. in पर नजर रखें. शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट 15 अक्तूबर तक आ जाना था, लेकिन 43 विषयों की अलग अलग मेरिट लिस्ट बनाने और 38 जिलों में से चयनित अभ्यर्थियों के पसंद के तीन जिलों को प्राथमिकता वार ध्यान में रखने के कारण मेरिट लिस्ट की संख्या 1634 हो गयी है. इसके कारण रिजल्ट निकालने में देरी हुई.

डीएलएड का रिजल्ट जारी, 84.11% अभ्यर्थी सफल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का परीक्षाफल सोमवार देर रात जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर स्कोर कार्ड मंगलवार से डाउनलोड कर सकते हैं. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1,39,141 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें कुल 1,17,037 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्णता का प्रतिशत 84.11% है. स्कोर कार्ड एवं अन्य कागजात के आधार पर अभ्यर्थी सत्र 2023-25 के लिए राज्य के डीएलएड संस्थानों में नामांकन के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे, जिसके संबंध में सूचना बाद में दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें