22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Teacher Recruitment: बिहार में कंप्यूटर साइंस के 8395 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 8395 शिक्षकों की नियुक्ति नयी नियमावली के तहत बीपीएससी के माध्यम से होनी है.

देश-दुनिया में कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में बढ़ रहे अवसरों का लाभ पटना सहित बिहार के बच्चों को भी मिलेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने इंटरमीडिएट से ही कंप्यूटर की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया है. बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 8395 शिक्षकों की नियुक्ति नयी नियमावली के तहत बीपीएससी के माध्यम से होनी है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी विद्यालयों में कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों की नियुक्ति के बाद बच्चों को काफी सुविधा होगी.

कंप्यूटर से जुड़ी चीजों का होता है अध्ययन

कंप्यूटर साइंस ऐसा विज्ञान है, जिसमें कंप्यूटर से संबंधित चीजों का अध्ययन किया जाता है. इसमें सूचना और संगणन (कंप्यूटेशन) पर विशेष फोकस किया जाता है. इसी के साथ दो अलग-अलग भागों (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) का अध्ययन किया जाता है. कंप्यूटर साइंस की वजह से ही एल्गोरिथम का उपयोग कर डिजिटल इंफॉर्मेशन को एडिट करना, संचार करना और स्टोर कर पाना संभव है. वर्तमान और भविष्य में कंप्यूटर साइंस का बहुत करियर स्कोप है. एमआइटी के पासआउट आइटी एक्सपर्ट बाल मुकुंद बिहारी का कहना है कि आने वाले समय में इसका करियर स्कोप और भी ज्यादा बढ़ जायेगा.

कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बढ़ रहा स्कोप

आज हमारे आस-पास की लगभग सभी डिजिटल वस्तुएं कंप्यूटर एल्गोरिथम पर आधारित होती हैं. हम प्रोद्यौगिकी पर बहुत अधिक निर्भर है. यह विज्ञान हमारे जीवन को और भी आसान बना देते हैं. यही वजह है कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्कोप बढ़ रहा है. वर्तमान में एक कंप्यूटर इंजीनियर प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी करने, हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में सुधार, वायरल प्रकोप पैटर्न और शिक्षा को सुलभ बनाने जैसी अनेक जटिल समस्याओं का समाधान करता है. किसी भी जगह पर घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा कर सकते हैं. अब तो ऑनलाइन शिक्षा के लिए यूट्यूब ट्यूटोरियल से लेकर बहुत सारे मुफ्त शिक्षण प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें