पटना. बिहार में भी अब बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत राजधानी पटना से कर दी गयी है. रविवार की सुबह पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गयी है. प्रशासन की इस कार्रवाई से मौके पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. आक्रोषित लोग सड़कों पर उतर गये हैं. कुछ लोगों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव करने की भी खबर आयी है.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की है. इसमें दो लोगों के मरने की सूचना है, लेकिन प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. इसबीच सिटी एसपी अमरीष राहुल के सिर पर चोट लगने सूचना आ रही है. लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की जा रही है. डीएम और एसपी राजीव नगर पहुंच गये हैं. दोनों अधिकारी राजीव नगर थाने में कैंप कर रहे हैं.
पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें… pic.twitter.com/vz9M341xVv
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 3, 2022
प्रशासन के अनुसार ये सभी घर बिहार राज्य हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये हैं. इन घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम रविवार को पौ फटते ही करीब 14 बुलडोजर (जेसीबी) लेकर पहुंची. इलाके में हंगामा रोकने के लिए करीब दो हजार पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इस पूरी कार्रवाई का विरोध करने के दौरान करीब सात लोग आग से झुलस गये हैं.
पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…https://t.co/1JMfRRyO1u pic.twitter.com/kSXwmjx3eQ
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 3, 2022
प्रशासन ने करीब एक महीने पहले ही इन सभी मकानों को तोड़कर हटाने के लिए संबंधित गृह स्वामियों को नोटिस दी थी. इसके बाद प्रभावित लोगों ने आंदोलन शुरू किया था. साथ ही, प्रशासन के पास गुहार लगायी थी. उनका कहना था कि वे मकान के लिए नगर निगम को टैक्स देते हैं, इसी मकान पर बिजली कनेक्शन और अन्य सुविधाएं हासिल करते हैं. फिर उनके मकान को क्यों और कैसे तोड़ा जाएगा.
पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…https://t.co/TTSSXJF0iC pic.twitter.com/jrrwdSKyQa
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 3, 2022
राजीव नगर में मकान तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों ने जमकर बवाल किया. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है. नेपाली नगर में भी पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा है. मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है. पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाया गया है. सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रशासन की टीम बुलडोजर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन ले रही है. डीसीएलआर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.