13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगला विवाद: फोर्स भेजकर जबरदस्ती फेंका गया सामान, परिवार को जबरन बेइज्जत करने की साजिश- चिराग पासवान

रामविलास पासवान के नाम पर दिल्ली में आवंटित सरकारी बंगला खाली कराया गया तो चिराग पासवान ने इसपर नाराजगी जताई. बंगला को खाली कराने के लिए एक टीम भेजी गयी जिसे लेकर चिराग ने क्या कहा, जानिये...

चिराग पासवान(Chirag Paswan) के पिता दिवंगत नेता रामविलास पासवान के नाम से दिल्ली में पूर्व में आवंटित बंगले को खाली कराने के बाद अब बिहार में इसे लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चिराग ने बंगला खाली कराने के तरीके पर नाराजगी जताई है. पटना पहुंचकर चिराग ने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की.

शनिवार की दोपहर पटना पहुंचे चिराग

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार की दोपहर पटना पहुंचे. वे रविवार को अस्थावां के पूर्व विधायक सतीश कुमार को उनके समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायेंगे.

परिवार को बेइज्जत करने की साजिश क्यों- चिराग

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि अगर मुझे बंगले या मंत्रालय का लालच होता, तो जो रास्ता मैंने चुना, वह नहीं चुनता. नतमस्तक होकर हर सुविधा का लाभ उठाता, जो बदले में मुझे दी जा रही थी. संघर्ष करने से मैं डरता नहीं. हां, पर दुख तकलीफ है कि जिस तरीके से घर खाली कराया. परिवार को बेइज्जत करने की साजिश क्यों की गयी ?

Also Read: बिहार का करोड़पति अधिकारी: पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम से 10 प्लॉट
जबरदस्ती फोर्स भिजवा कर सामान फेंका गया- चिराग

चिराग ने कहा कि 29 तारीख को सपरिवार खुद घर से निकल कर जाने को तैयार था, पर जबरदस्ती फोर्स भिजवा कर सामान फेंका गया. बता दें कि लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामिलास पासवान के नाम पर दिल्ली में आवंटित सरकार बंगले को खाली करा लिया गया है. रामविलास पासवान के निधन के बाद दिल्ली का 12 जनपथ बंगला खाली करने का आदेश जारी हुआ था.

रामविलास पासवान के निधन के बाद बंगला खाली करने का आदेश

बता दें कि रामविलास पासवान को यह बंगला काफी साल पहले आवंटित किया गया था. इस बंगले में रामविलास पासवान का परिवार करीब तीन दशक से रह रहा था. यह बंगला केंद्रीय मंत्रियों की कैटेगरी का है और अब इसे दूसरे मंत्री को दिया जाएगा.

पिछले साल ही जारी हुआ आदेश

शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने पिछले साल ही सांसद चिराग पासवान को बंगला खाली करने के लिए आदेश जारी किया था. चिराग पासवान दूसरी बार सांसद बने हैं और ये बंगला मंत्री की कैटेगरी का है, इसलिये इसे खाली कराया गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें