17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिर डराने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में मिले 226 नये संक्रमित, पटना में 704 एक्टिव मरीज

corona news bihar: भागलपुर में दस लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. जबकि, एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी. इसके साथ ही भागलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 29122 हो गया है. इसमें अब तक जिले के 364 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है.

पटना. महानगरों के साथ-साथ पटना जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी जारी है. लेकिन, राहत भरी बात यह है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की नौबत नहीं आ रही है. पटना में कोरोना की बढ़ती संख्या के बावजूद 98 फीसदी से अधिक मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है. पटना में 704 एक्टिव मरीज हैं, इनमें 684 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या सिर्फ 20 है.

16 दिन में बढ़े होम आइसोलेशन के 6 गुना से अधिक मरीज

भर्ती होने वाले मरीजों में 14 ऐसे मरीज हैं, जो पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं. किसी को हृदय रोग, तो कोई लिवर आदि बीमारी से पीड़ित था. पिछले 15 जून से लेकर एक जुलाई तक के बीच में यानी कुल 16 दिन में होम आइसोलेशन में करीब 6 गुना से अधिक मरीज बढ़ गये हैं. आइसोलेशन में भर्ती होने वाले मरीजों में सबसे अधिक युवाओं की संख्या है. सिविल सर्जन विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या न के बराबर है.

भागलपुर में मिले दस पॉजिटिव, संदिग्ध की मौत

भागलपुर में दस लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. जबकि, एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी. इसके साथ ही भागलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 29122 हो गया है. इसमें अब तक जिले के 364 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. 28700 कोरोना पॉजिटिव अब तक ठीक हो चुके है. शनिवार को जिले के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए है. जबकि, कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 60 हो गया है. शनिवार को कोरोना रिकवरी रेट घटकर 98.55 प्रतिशत हो गया है . शनिवार को कहलगांव में दो तो नवगछिया, सबौर, नाथनगर व गोपालपुर प्रखंड में एक एक पॉजिटिव मिले है.

कहलगांव शिवकुमारी पहाड़ निवासी 35 साल की महिला, मुड़कटिया चौक निवासी 28 साल का युवक, नवगछिया प्रखंड के कदवा निवासी 48 साल का अधेड़, सबौर प्रखंड के राजपुर वार्ड नंबर 18 निवासी 62 साल की बुजुर्ग महिला, नाथनगर निवासी 26 साल की महिला, गोपालपुर प्रखंड के हरनाचक निवासी 35 साल का युवक कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है.

Also Read: Flood in Bihar: गंडक नदी का जलस्तर घटने से कटाव तेज, रात भर तटबंध की निगरानी कर रहे अभियंता, दहशत में लोग
पांच दिनों में मिले करोना के 523 मरीज

पटना जिले में कोरोना फिर तेजी से पांव पसराने लगा है. बीते पांच दिनों मे पटना जिले में कोरोना के कुल 523 नये मरीज मिल चुके हैं. जिले में शनिवार को 18 किशोर व दो चिकित्सकों समेत 104 केस मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 704 पहुंच गया है. एक सप्ताह के अंदर चौथी बार संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा है. वहीं जानकारों के मुताबिक बिहार में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है.

226 नये कोरोना संक्रमित पाये गये

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. पटना जिले में संक्रमण की दर सर्वाधिक बनी हुई है. पटना जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रति सौ सैंपलों की जांच में 1.65 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में इस दौरान 226 नये संक्रमित पाये गये हैं जिसमें सिर्फ पटना जिले में सर्वाधिक 114 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना का संक्रमण दर अभी महज 0.179 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें