18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine: बिहार में सफल हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई-रन, जानें कैसे पड़ेगा टीका और किन्हें दिया जायेगा पहला डोज

कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) की मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण को लेकर शनिवार को बिहार में ड्राइ रन (corona vaccine dry run) सफल रहा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इसका जायजा लिया. मंत्री ने राजधानी के फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शास्त्रीनगर के शहरी पीएचसी पर जाकर टीकाकरण के ड्राइ रन को देखा . साथ ही संबंधित स्थानों का निरीक्षण कर डाटा बेस की जानकारी भी ली.

कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) की मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण को लेकर शनिवार को बिहार में ड्राइ रन (corona vaccine dry run) सफल रहा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इसका जायजा लिया. मंत्री ने राजधानी के फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शास्त्रीनगर के शहरी पीएचसी पर जाकर टीकाकरण के ड्राइ रन को देखा . साथ ही संबंधित स्थानों का निरीक्षण कर डाटा बेस की जानकारी भी ली.

मंत्री की मौजूदगी में शास्त्रीनगर अस्पताल में एक हेल्थवर्कर उषा सिन्हा को डमी वैक्सीन का डोज दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं सिविल सर्जन विभा कुमारी भी मौजूद थीं. कुल 225 लोगों पर ट्रायल किया गया.

ड्राइ रन का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि टीकाकरण(corona ka tika) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में किसी भी दिन कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा. केंद्र सरकार से वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही वैक्सीनेशन होगा. टीकाकरण का पहला डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जायेगा. इसकी सूची भी बन कर तैयार है. सरकारी हेल्थवर्करों का डेटा बेस तैयार हो गया है. प्राइवेट संस्थानों से भी सूची मांगी गयी है.

Also Read: Bihar School News: कल से खुल जाएंगे बिहार के स्कूल, लेकिन जूनियर क्लास पर रहेगी पाबंदी, जानें कितने बच्चों के साथ चलेंगी कक्षाएं

बिहार के तीन जिले पटना, बेतिया और जमुई में ड्राइ रन किया गया, जो सफल भी रहा. राजधानी में तीन जगहों दानापुर अनुमंडल अस्पताल, फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शास्त्रीनगर शहरी पीएचसी में में ड्राइ रन किया गया. टीकाकरण के बाद लोगों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. टीकाकरण स्थल पर तीन चैंबर बनाये गये हैं. पहला वेंटिंग रूम होगा, दूसरा वैक्सीनेशन चैंबर और तीसरा आब्जर्वेशन चैंबर होगा.

वैक्सीनेशन के बाद लोगों को 30 मिनट तक आब्जर्वेशन चैंबर में रहना होगा, ताकि वैक्सीनेशन के बाद किसी प्रकार की परेशानी होने पर वैसे लोगों का उपचार हो सके. टीकाकरण होने के पहले वैसे लोगों को मोबाइल पर मैसेज भी जायेगा. ड्राइ रन के आधार पर ही आगे भी टीकाकरण का काम होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें