लाइव अपडेट
हॉटस्पॉट और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह किया जाये सैनिटाइज
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये. कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खासतौर से कहा कि हॉटस्पॉट और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाये. ताकि इसके संक्रमण को कम किया जा सके. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को भी आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें. लोगों को इस बीमारी की गंभीरता को समझाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुशासन को हर हाल में पालन करना होगा, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाये है.
बिहार के सासाराम में पांच लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को जो नये पॉजिटिव पाये गये हैं, उसमें मुंगेर जिला के सदर बाजार जमालपुर में तीन महिला जिनकी उम्र 60 वर्ष, 61 वर्ष, 68 वर्ष और एक 36 वर्षीय पुरुष संक्रमित हुए हैं. इसी प्रकार गुरुवार को रोहतास जिला के सासाराम में पांच पुरुष जिनकी उम्र 20, 28 वर्ष, 63 वर्ष, 38 वर्ष व 17 वर्ष है और एक 36 वर्षीय महिला संक्रमित हुई है.
बिहार में आज दस मिले नए कोरोना पॉजिटिव
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कुल दस और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके दो कोरोना पॉजिटिव सासाराम के हैं और इनमें से एक 8 साल का बच्चा है, जबकि दूसरा 20 वर्षीय युवक है. इस तरह से बिहार में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 153 हो गयी है.
कई लोगों को संक्रमित करने वाला 40 वर्षीय युवक स्वस्थ होकर घर लौटा
दुबई से लौटे युवक के संपर्क में आने से लगभग 23 लोग संक्रमित हो गए हैं. अब वह एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 40 वर्षीय युवक स्वस्थ होकर बुधवार को अपने घर लौट गया. वह बिहारशरीफ का रहने वाला है. यह युवक दुबई से लौटा था, इसके संपर्क में आने से 23 लोग संक्रमित हो चुके हैं. उसे 13 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल ने बताया कि डब्ल्यूएचओ व भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार उसका इलाज किया गया.
बिहार के 17 जिले आ गए हैं कोरोना वायरस की चपेट में
बिहार की राजधानी पटना में अब तक कोरोना के कुल 16 मामले सामने आए हैं, जबकि सीवान और नालंदा में कोरोना के 29-29 मामले सामने आए हैं. बुधवार को कोरोना ने पूर्वी चंपारण व बांका को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके साथ ही बिहार के 17 जिले अबतक कोरोना की जद में आ गए हैं. बिहार में अब तक 143 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
पटना में बन रहा कोरोना चेन, आसपास में ही ज्यादातर मिले कोरोना पॉजिटिव
बिहार की राजधानी पटना में अब कोरोना की चेन बनती हुई दिख रही है. खाजपुरा में आज जो आठ कोरोना पॉजिटिव मिले है, उनमें से छह उसी महिला के परिवार के और आसपास के लोग हैं. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मिली महिला मरीज के घर से 300 मीटर की दूरी पर ही ज्यादातर नए मरीजों का घर है. सबसे बड़ी बात ये है कि पूर्व में जो महिला मरीज पॉजिटिव पायी गई थी और उसके घर के आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया था. फिर बाद में उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई थी. बता दें कि इससे पहले पटना के खाजपुरा इलाके से तीन मरीज और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी उम्र 30 और 57 साल है, उनमें दो महिलाएं और 57 साल का एक पुरुष शामिल है.
रोहतास की महिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में दूसरा मामला
सूबे के रोहतास जिले से 36 वर्षीया एक महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में 36 वर्षीया एक महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 148 हो गयी है. संक्रमित महिला के संपर्क की ट्रेसिंग की जा रही है.
चार जिलों में मिले 107 मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 21 मामले मिले हैं, वहीं राज्य के 17 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. बिहार के 17 जिलों के 147 लोग गुरुवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. अगर, इसका विश्लेषण करें तो इनमें से 107 केस बिहार के केवल चार जिले सिवान-29, नालंदा-31, मुंगेर-31 और पटना में वहीं दूसरी ओर राज्य में लगभग 73 फीसदी केस सिर्फ चार लोगों की वजह से बढ़े हैं.
मुंगेर में मिले चार और मरीज
बिहार के मुंगेर में कोरोना के 4 और मरीज मिले है, जिससे जिले में कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या 31 तक पहुंच चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन महिलाओं 68, 61, 60 समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. चौथा संक्रमित 30 वर्षीय युवक है. मुंगेर में अब तक 1 पीड़ित की की मौत हुई है. वहीं, 6 लोग इलाज के उपरांत स्वस्थ होकर अपने घर लौट पाए हैं.
डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि दुनिया कोरोनावायरस से निपटने के अपने शुरुआती दौर में है. डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा कि जिन देशों को लग रहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस पर काबू पा लिया है वहां मामले दोबारा बढ़ रहे हैं. इसलिए कोई भी देश इस तरह की गलतियां न करें.
नालंदा में मिले सबसे ज्यादा मरीज
बिहार में सिवान व मुंगेर के बाद अब नालंदा जिले में कोरोना ने भयानक रूप दिखाया है और अब यह राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन कर उभरा है. अभी तक की जानकारी के अनुसार यहां 31 लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. बता दें कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 17 जिलों में कोविड-19 के मामले प्रकाश में आए हैं.
देश में 681 की मौत
स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस से 681 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 21393 लोग इससे संक्रमित हैं.
रेल प्रशासन ने तैयार किये 2641 पीपीइ किट
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर से स्लीपर डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों को भी विकसित किया गया, ताकि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा सके. आइसोलेशन वार्ड व अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा किट मुहैया करायी जाये. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के पांचों रेलमंडल में डीआरडीओ से स्वीकृत पीपीइ किट मॉडल को बनाना शुरू किया गया है और अब तक 2641 पीपीइ किट तैयार की जा चुकी हैं.
314 वाहनों से वसूला गया 3.90 लाख जुर्माना, 28 जब्त
बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति ट्रैफिक पुलिस का रवैया बुधवार को भी सख्त दिखा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 28 वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही रात आठ बजे तक ऐसे 314 वाहन चालकों पर 3.90 लाख का जुर्माना भी लगाया गया. जगदेव पथ, आशियाना मोड़, शेखपुरा मोड़, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक जांच अभियान चला़
बिहार में जिलेवार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या
जिला- पॉजिटिव केस
सीवान- 29
नालंदा- 31
मुंगेर - 31
पटना - 16
बेगूसराय- 09
बक्सर - 08
भागलपुर - 05
गया- 05
गोपालगंज- 03
नवादा - 03
रोहतास - 02
सारण- 01
लखीसराय- 01
वैशाली - 01
भोजपुर - 01
पूर्वी चंपारण- 01
बांका - 01
कुल - 148
पटना में 80 को किया गया क्वारेंटिन
पटना के खाजपुरा और इसके आसपास के रहने वाले पांच नये कोरोना पाॅजिटिवों के सामने आने के बाद उनके सपंर्क में आने वालों की बुधवार को दिन भर तलाश जारी रही. सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा करीब 80 संदिग्धों का सैंपल कोरोना जांच के लिये लिया गया है. इन सभी को पाटलिपुत्र स्पोर्टस काॅम्पलेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. उम्मीद है कि गुरुवार शाम तक इनकी जांच रिपोर्ट आ जायेगी.
नालंदा बना कोरोना हॉटस्पॉट
बिहार में सिवान व मुंगेर के बाद अब नालंदा जिले में कोरोना ने भयानक रूप दिखाया है और अब यह राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन कर उभरा है. अभी तक की जानकारी के अनुसार यहां 31 लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है.
बिहार में मिले कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस
बिहार में बुधवार को 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को जो नये पॉजिटिव पाये गये हैं उसमें खाजपुरा में 30 वर्ष, 57 वर्ष की महिला और 28 वर्ष, 32 वर्ष, 45 वर्षीय और 62 साल का पुरुष है. उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में जगदेवपथ में 42 वर्षीय और सालिमपुर में 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाये गये हैं. राजधानी पटना में अब कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये हैं.
मरीजों की संख्या 143 हुई
बिहार में बुधवार को कोरोना के 17 नये मामले सामने आये हैं, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 143 हो गयी है. बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.