17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 242, मुंगेर में सर्वाधिक 62 मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 223 हो गयी है. शुक्रवार को मुंगेर जिले के 31, बक्सर जिले के नया भोजपुर में 12, नालंदा में तीन, पटना एवं औरंगाबाद में दो-दो बांका, मधेपुरा और सारण में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं उनमें 14 पुरुष और 16 महिलाएं हैं.

लाइव अपडेट

पटना के बेउर बना नया हॉट स्पॉट, कुल सात मिले कोरोना पॉजिटिव

पटना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को भी खाजपुरा से 4 नए कोरोना पॉजिटिव समेत कुल 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. तीन नए मरीज बेउर इलाके में मिले हैं. इस तरह बेउर नया हॉट स्पॉट बन गया है. रिपोर्ट आने के बाद देर रात तक इस इलाके को भी सील करने की तैयारी चल रही थी.

बिहार में आज 19 मिले नए कोरोना पॉजिटिव के मामले

बिहार में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 19 नये मामले सामने आए, इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, रोहतास और पटना जिले में दो-दो, भोजपुर, अरवल, सारण एवं वैशाली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कैमूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह नये मामले आए हैं, उनमें पांच पुरुष उम्र क्रमश 17ए 34, 42, 46 एवं 48 वर्ष तथा एक महिला 28, शामिल हैं. वहीं, बक्सर जिले में आज जो कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मामले सामने आये हैं, उनमें तीन पुरुष 31 वर्ष, 35 एवं 50 वर्ष तथा 15.15 वर्ष उम्र की दो किशोरी शामिल हैं.

बिहार में 242 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है. बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या बढ़ रही है. शनिवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए अपडेट में 14 नए मरीजों की पहचान की गई. कैमूर जिले से छह, बक्सर से पांच और पटना से दो, भोजपुर से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी. राज्य के 21 जिले कोरोना के संक्रमण से प्रभावित है. आने वाले 48 घंटे पूरे राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आरएमआरआई से करीब 1200 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आ सकती है.

बिहार में बढ़ते मरीजों ने प्रशासन की बढ़ायी चिंता

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 239 हो गयी है. वहीं, बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित होने का मामले सामने आ रहे है. डुमरांव अनुमंडल का नया भोजपुर गांव कोरोना के कहर से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. अब तक इस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है.

Lockdown 2.0 And Wedding Ceremonies : शहनाई की गूंज हुई 'लॉक', 1.5 लाख लोगों का धंधा हुआ 'डाउन'

कैमूर में पांच, पटना में एक और बक्सर में चार मिले कोरोना पॉजिटिव

बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार की शाम तक बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 238 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसर शनिवार की शाम तक दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कैमूर में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, वहीं पटना में एक और बक्सर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये है.

Bihar Covid-19 News Update : कोरोना का 'हॉटस्पॉट' बना डुमरांव, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश तेज

कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का इलाज

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है. अब तक कोई भी देश इसका स्थाई इलाज नहीं खोज पाया है. कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से कारगर साबित हो रहा है. इसका इलाज इन परीक्षण में कोरोना वायरस की चपेट से बाहर आए मरीजों के रक्त से प्लाज्मा निकालकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए दिया जाएगा. उन लोगों में पहले से ही एंटीबॉडी मौजूद हैं, जो वायरस को दूर भगाने में मदत करेगा हैं. उनका उपयोग दूसरे रोगी के लिए भी किया जा सकता है. शोध से पता चलता है कि यह संक्रमित की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है.

बिहार में प्लाज्मा थेरैपी से किया जाएगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 20 जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज प्लाज्मा थेरैपी से करने का निर्णय लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार सरकार एम्स में प्लाज्मा थेरैपी से कोरोना मरीजों का इलाज करने पर विचार कर रही है. इसके लिए नीतीश सरकार ने ICMR से इजाजत मांगी है.

Coronavirus Update : बिहार के कुल 20 जिलों में Covid-19 का संक्रमण, सारण में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप

देश में मरने वालों की संख्या सात सौ के पार पहुंची

देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 775 पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में अब तक का रिकॉर्ड 53 मारे जा चुके हैं. वहीं कोरोनावायरस संक्रमितों की बात करें तो, अब इनकी तादाद पहुंचकर 24506 हो गया है

मुंगेर में सबसे अधिक मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 62, नालंदा में 34, सिवान में 30, पटना में 26, बेगुसराय नौ, बक्सर में 20, कैमूर में आठ, रोहतास में सात, गया एवं भागलपुर में पांच-पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन, बांका एवं औरंगाबाद में दो-दो तथा सारण, लखीसराय, वैशाली, भोजपुर, पूर्वी चंपारण एवं मधेपुरा में एक-एक मामले सामने आए हैं.

प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है बिहार सरकार

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है. बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी है कि बिहार सरकार पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है.

लॉकडाउन में घर बैठे कर सकते हैं पटना जू की सैर

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में बैठकर ही पटना जू की सैर कराने की अनोखी पहल की है. इसके तहत फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन पटना चिड़ियाघर में रहने वाले पशु-पक्षियों के बारे में बताया जायेगा. विभाग के द्वारा हर रोज वीडियो के जरिए अलग-अलग वन्यजीवों के बारे में बताया जायेगा कि जब लोगों का जमावड़ा चिड़ियाघर में नहीं है, तो चिड़ियाघर में रहने वाले जीव-जंतु क्या कर रहे हैं.

पटना के दस थाना इलाकों की ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की मॉनीटरिंग करने के लिए पटना शहरी क्षेत्र में स्थापित किये गये ड्रोन कैमरे को प्रतिदिन दस थानों से जोड़ा जाता है. इस दौरान कैमरे से प्राप्त तस्वीर के आधार पर संबंधित थाना को जानकारी देकर कार्रवाई करायी जाती है. इसके लिए हिंदी भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

बक्सर के पूरे इलाके को किया गया रेड जोन घोषित

बक्सर के नया भोजपुर क्षेत्र में कोरोना के दो और नये मरीजों की पहचान शुक्रवार को की गयी, जिसमें एक की 60 साल की महिला और दूसरी छह साल की बच्ची है. दोनों रिश्ते में दादी-पोती है. ये सभी मरीज पहले के पॉजिटिव पाये गये कोरोना मरीजों के निकट संबंधी बताये जाते हैं. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि नया भोजपुर क्षेत्र के पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से पीड़ित हुए हैं. पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर इनके संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है. नया भोजपुर में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या दस पहुंच गयी है.

थाईलैंड के 171 नागरिक विशेष चार्टर विमान से स्वदेश लौटे

बिहार के गया हवाईअड्डे से थाईलैंड के 171 नागरिक विशेष चार्टर विमान से शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो गए. गया हवाईअड्डे के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद गया हवाईअड्डे पर थाईलैंड का विशेष चार्टर विमान शुक्रवार को उतरा. उन्होंने कहा कि थाईलैंड के जो पर्यटक लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे, उन्हें वापस ले जाने के लिए चार्टर विमान आया था. दिलीप ने बताया कि थाईलैंड के 171 यात्री शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो गए. थाईलैंड के ये नागरिक लॉकडाउन के पूर्व गया, राजगीर, वाराणसी, कुशीनगर, वैशाली सहित बुद्धिस्ट सर्किट को देखने के लिए आए थे तथा वर्तमान में बोधगया स्थित थाईलैंड महाविहार तथा विभिन्न होटलों में रुके हुए थे.

27 वाहन जब्त, 343 से वसूला गया 4.10 लाख जुर्माना

बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति ट्रैफिक पुलिस का रवैया शुक्रवार को सख्त दिखा. शाम सात बजे तक ऐसे 343 वाहन चालकों पर 4.10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया. 27 वाहनों को जब्त भी किया गया. जगदेव पथ, आशियाना मोड़, शेखपुरा मोड़, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक यह जांच अभियान चला. इस दौरान 277 वाहन चालकों से ऑनस्पॉट 4.10 लाख का जुर्माना वसूला गया जबकि पास में पैसे नहीं होने के कारण तत्काल जुर्माना देने में असमर्थतता व्यक्त करने वाले 66 वाहन चालकों पर 1.05 लाख का पेंडिंग जुर्माना लगाया गया.

सात कोरोना पॉजिटिवों मरीजों ने किया 187 को संक्रमित

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के आधे से अधिक जिले कोरोना पॉजिटिव के संक्रमण से गुजर रहे हैं. इस महामारी को बिहार में फैलाने में मुख्यत: सात लोग कैरियर बने हैं. इन सात लोगों के कारण राज्य में 187 लोग पॉजिटिव हुए हैं. राज्य में कोरोना की कहानी 22 मार्च से मुंगेर के उस युवक से आरंभ हुई थी जो कतर से घर लौटा था.

स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्र सरकार से की मांग 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्र सरकार से तत्काल पांच सौ वेंटीलेटर की मांग की है. उन्होंने मुंगेर समेत सभी जिलों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कराने का निर्देश दिया.शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्हें प्रदेश में कोरोना की ताजा स्थिति से अवगत कराया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सूबे में कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है.

एक दिन में मिले सर्वाधिक मामले 

बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 223 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मुंगेर जिले के 32, बक्सर जिले के नया भोजपुर में 12, नालंदा में तीन, पटना एवं औरंगाबाद में दो-दो बांका, मधेपुरा और सारण में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें