लाइव अपडेट
श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मिला एक संक्रमित
पटना. जिला अस्पताल का दर्जा पाये श्री गुरु गोविंद सिंह में गुरुवार को 88 कोविड मरीजों की जांच हुई जिसमें एंटजेन किट से 73 सैंपलों की हुई जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि 72 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 15 लोगों के सैंपलों को संग्रह कर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है.
राज्य में मिले 3475 नये संक्रमित, 7277 हुए स्वस्थ
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3475 नये संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 7277 संक्रमित स्वस्थ हुए. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर लगातार पांचवें दिन कम होकर 2.30% रह गयी, रिकवरी रेट बढ़कर 95.16% तक पहुंच गया है. अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 26,673 रह गये हैं. पिछले 24 घंटे में एक लाख 51 हजार 253 सैंपलों की जांच की गयी.
बिना मास्क घूम रहे 316 लोगों पर लगाया गया जुर्माना
पटना में बिना मास्क के घूमने वाले 316 लोगों पर जुर्माना किया गया. इनसे 15800 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गयी. जिले में अब तक 3,93,400 रुपये की वसूली हो चुकी है. जिले में पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोविड मानक के तहत मास्क चेकिंग का अभियान लगातार जारी है.
माॅल, जिम व पार्क भी रहेंगे बंद
नये आदेश में सभी धार्मिक स्थल, शाॅपिंग माॅल, जिम, पार्क व उद्यानों को पहले की तरह छह फरवरी तक बंद रखा गया है. अन्य सभी पुरानी पाबंदियां और बाजार-दुकानों को लेकर जारी बंदिशें जारी रहेंगी. इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी गयी है. वहीं, पुलिस, चिकित्सा, डिफेंस, बिजली समेत अन्य जरूरी सेवाओं में अब निर्वाचन से संबंधित कार्यों को भी शामिल किया गया है.
सभी स्कूल, कालेज और काचिंग रहेंगे छह तक बंद
नये गाइडलाइन के अनुसार छह फरवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर और छात्रावास समेत अन्य को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में पचास फीसदी की मौजूदगी होगी. स्कूल, कालेज और छात्रावासों के कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जायेंगे. साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास संचालित करने की छूट दी गयी है. मेडिकल कालेज, इनसे जुड़े प्रशिक्षण संस्थान और उनके छात्रावास खुले रहेंगे.
जनवरी 2022 में अब तक पटना में कोरोना से 53 मौत
तिथि मौत
5 जनवरी -1
6 जनवरी -0
7 जनवरी-
8 जनवरी -2
9 जनवरी -3
10 जनवरी- 5
11 जनवरी- 7
12 जनवरी- 6
13 जनवरी- 2
14 जनवरी- 3
15 जनवरी- 0
16 जनवरी -3
17 जनवरी -4
18 जनवरी -6
19 जनवरी- 3
20 जनवरी- 8
नौ जिलों में एक से नीचे पहुंची रफ्तार
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो पटना को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में स्थिति सामान्य की ओर पहुंच रही है. फिलहाल तीन जिले मुंगेर में 5.48 फीसदी और समस्तीपुर में 7.18 फीसदी और पटना में 10.81 फीसदी संक्रमण दर की रफ्तार दर्ज की गयी है. इसके अलावा राज्य के नौ ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमण दर एक से नीचे पहुंच चुका है,
पटना साहिब डिवीजन ने 1105 लोगों तक पहुंचाया मेडिकल किट
पटना साहिब डाक मंडल ने छह जनवरी से 17 जनवरी तक 1105 कोरोना पीड़ितों तक कोरोना किट उनके घर तक पहुंचा है. इसकी जानकारी पटना साहिब डिवीजन के डाक अधीक्षक शम्भू सिंह ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि संक्रमितों में 98 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में हैं.
एनएमसीएच में तीन डॉक्टर व एक कर्मी संक्रमित
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को हुए कोविड मरीजों की जांच में 84 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी. इसमें 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मियों की जांच हुई, जिसमें तीन डॉक्टर व एक कर्मी संक्रमित मिले हैं.
21 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए भर्ती
पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, 15 मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज भी किया गया. इसके अलावा 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक गुरुवार को पटना की 71 वर्षीय कमला देवी, मोतिहारी के 74 वर्षीय दशरथ प्रसाद, पटना की 45 वर्षीया लाछो देवी और पटना की 41 वर्षीया प्रिति देवी की मौत कोरोना से हो गयी.
पीएमसीएच में कोरोना से मौत
पटना में 24 घंटे के अंदर कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गयी. इसमें पीएमसीएच और एम्स में चार-चार लोगों की मौत हुई है. शहर के पीएमसीएच अस्पताल में 24 घंटे के अंदर एक साथ चार मरीजों की मौत हो गयी.
PMCH में कोरोना से इन मरीजों की हुई मौत
औरंगाबाद जिले की रहने वाली 30 साल की चुनचुन देवी, वेस्ट बंगाल निवासी 54 साल की राम परिक्षा साव, नालंदा जिले के निवासी 76 साल के रामाश्रय सिंह और भोजपुर जिले के 69 साल के रामाशंकर साहू की कोरोना से मौत हो गयी हैं.
सभी मरीज किडनी व लिवर सहित पुराने रोग से थे ग्रस्त
पीएमसीएच कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ अरुण अजय ने बताया कि तीसरी लहर में गुरुवार को एक साथ चार मरीजों की मौत हुई है. अब तक रोजाना एक या दो मौत होती थी. उन्होंने कहा कि संबंधित चारों मरीज कोविड के अलावा किडनी व लिवर सहित पुराने रोग से ग्रस्त थे.