Delhi Mundka Fire: दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम एक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है. ऐसा बताया जा रहा है की इस हादसे में बिहार की तीन महिलाएं भी लापता हो गई है.
दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने वाली तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत से अब तक कुल 27 शव बरामद किए गए एवं 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया. देर रात काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार गया जिले की रहने वाली गीता देवी की कोई खबर नहीं मिल पाई है वह तीन साल पहले पति की मौत के बाद से किराए के मकान में रहती थी. वहीं मुजफ्फरपुर की रहने वाली मधु अपनी बहन जूसी सिंह के साथ वहीं अपार्टमेंट में काम किया करती थी.
इसके अलावा सहरसा जिले की सोनी ने अपने पति मनोज को फोन करके हादसे की जानकारी देते हुए बचाने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद मनोज मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हे वहां अपनी पत्नी नहीं मिली.
बता दें की दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर संख्या 544 के पास 3 मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी है. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार शाम 4.40 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली.
Also Read: Patna Road News:अगले महीने होगा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन, उत्तर बिहार के लोगों को होगी सहूलियत
आग की सूचना मिलने के बाद 30 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. यहां इमारत में CCTV कैमरे और राउटर का निर्माण एवं पैकेजिंग का काम होता है. घटना के वक्त इमारत में 76-77 लोगों के काम करने की भी जानकारी मिली है.
तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगने की घटना के बाद पुलिस ने कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को पहले हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर लिया है. वरुण गोयल और सतीश गोयल को दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.