13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्व विधायक का बेटा ब्रांडेड कपड़े के लिए लूटता था चेन, मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान लोगों ने दबोचा

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. दोनों को शुक्रवार के दिन मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान लोगों ने दबोच लिया था. जब दोनों की पहचान की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इनमें एक लड़का इंजीनियरिंग का छात्र तो दूसरा पूर्व विधायक का बेटा निकला.

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. दोनों को शुक्रवार के दिन मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान लोगों ने दबोच लिया था. जब दोनों की पहचान की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इनमें एक लड़का इंजीनियरिंग का छात्र तो दूसरा पूर्व विधायक का बेटा निकला.

गिरफ्तार दोनों मोबाइल स्नेचर मौज-मस्ती के लिए झपटमारी करते थे. मौज मस्ती की उन्हें ऐसी आदत लगी कि दोनों को हर दिन दस हजार रुपये उड़ाने की लत लग गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं.

गिरफ्तार आरोपित निखिल बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन जब लॉकडाउन लगा तो वह पटना आकर रहने लगा. इसी दौरान बखरी के पूर्व विधायक रामानंद राम के बेटे राकेश राज और निखिल संपर्क में आये. दोनों धीरे-धीरे पक्के दोस्त बन गये. हर दिन मौज-मस्ती के लिए जब पैसा कम पड़ने लगा तो दोनों ने मोबाइल स्नैचिंग शुरू कर दी.

पाटलिपुत्र के थानेदार एसके शाही ने बताया कि दीपक कुमार शुक्रवार की दोपहर पीएनएम माॅल के समीप से गुजर रहे थे. तभी दिनदहाड़े बाइक सवार दोनों बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया था. हालांकि बदमाशों के फरार होने से पहले पीड़ित ने बाइक के पीछे बैठे आरोपित निखिल को दबोच लिया था.

शोर-शराबा सुनकर इलाके के लोगों ने अन्य बदमाश राकेश राज को पकड़ लिया. बाद में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस छानबीन में पता चला कि राकेश राज बेगूसराय बखरी के पूर्व विधायक रामानंद राम का बेटा है. जबकि मूल रूप से सीतामढ़ी निवासी निखिल फिलहाल शास्त्री नगर इलाके में रह रहा है. रजिस्ट्रेशन नंबर से जांच की जा रही है कि बाइक किसकी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें