12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुआ था विवाद, दो हिरासत में

ट्रैक्टर को टाल इलाके में ले जाने को लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों में तनातनी हुई थी. छेदी के ट्रैक्टर को रामदास ने टाल में जाने से रोक दिया था. उस व्यक्त तो मामला किसी तरह शांत हो गया था. लेकिन दो दिन बाद दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गये.

मोकामा के घोसवरी थाने के तारतर में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. यह घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे हुई. दनादन गोलीबारी से टाल का इलाका थर्रा गया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की नहीं सूचना है. गोलीबारी की घटना छेदी और रामदास गिरोह के बीच हुई. पुलिस ने कार्रवाई कर इंदल यादव और बल्लू यादव को हिरासत में लिया है. दोनों संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

तकरीबन 50 राउंड गोलीबारी हुई

बताया जाता है कि ट्रैक्टर को टाल इलाके में ले जाने को लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों में तनातनी हुई थी. छेदी के ट्रैक्टर को रामदास ने टाल में जाने से रोक दिया था. उस व्यक्त तो मामला किसी तरह शांत हो गया था. लेकिन दो दिन बाद दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गये. वहीं दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन 50 राउंड गोलीबारी हुई है.

बदमाश मौके से फरार हो गये

इधर गोलीबारी की सूचना पर पुलिस अविलंब मौके पर तारतर पहुंची. लेकिन इस बीच गोलीबारी करने वाले बदमाश वहां से फरार हो गये. पुलिस ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में लिया. इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि महज दो राउंड गोलीबारी की घटना हुई है.

Also Read: बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करायेगी पुलिस

एक साल पहले भी हुई थी हत्या

बता दें कि यहां एक साल पहले भी नाच के दौरान युवक को गोली मार दी गयी थी. इस घटना में युवक ने दम तोड़ दिया था. युवक की हत्या मामले में दो बदमाश जेल में थे. जेल से बाहर आने के बाद वर्चस्व जमाने के लिए दोनों भिड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें