21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से अमृतसर जा रही फ्लाइट की वाराणसी में हुई आपात लैंडिंग, एक घंटे रुका रहा विमान

पटना से अमृतसर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में बीएसएफ के इंस्पेक्टर की तबीयत खराब होने के बाद वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. दोपहर 11:50 में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इंस्पेक्टर को उतारने के बाद विमान दोपहर 12:10 में अमृतसर के लिए उड़ गयी.

पटना. पटना से अमृतसर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में बीएसएफ के इंस्पेक्टर की तबीयत खराब होने के बाद वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. दोपहर 11:50 में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इंस्पेक्टर को उतारने के बाद विमान दोपहर 12:10 में अमृतसर के लिए उड़ गयी. जानकारी के अनुसार अमृतसर में तैनात बीएसएफ में इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर पटना के अपने घर कृष्णा नगर आये थे. मंगलवार को छुट्टी खत्म होने के बाद पटना एयरपोर्ट से वापस अमृतसर जा रहे थे.

विमान में बिगड़ी बीएसएफ इंस्पेक्टर की तबीयत

स्पाइस जेट के विमान में अचानक इंस्पेक्टर की तबीयत बिगड़ने लगी. उनकी हालत देख आसपास के यात्रियों में खलबली मच गई. क्रू मेंबरों ने विमान में ही प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद मामले की जानकारी पायलट को दी गयी. उस समय विमान वाराणसी के हवाई क्षेत्र में था. ऐसे में पायलट ने एटीसी वाराणसी से मेडिकल इमरजेंसी के लिए लैंडिंग की अनुमति मांगी.

एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम भी पहुंची

विमान उतरने से पहले ही एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गयी. विमान के लैंडिंग करते ही यात्री को तत्काल प्राथमिक इलाज दिया गया. यात्री की तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर एंबुलेंस से शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इंस्पेक्टर की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है.

एक घंटे वाराणसी में रुका रहा विमान

एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 3722 मंगलवार को सुबह में पटना एयरपोर्ट से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था. इस विमान में बीएसएफ के इंस्पेक्टर प्रियरंजन सिंह (40) भी सवार थे. विमान हवा में था उसी दौरान प्रियरंजन सिंह की तबीयत एकाएक खराब हो गई. पायलट द्वारा एटीसी से संपर्क करने के बाद सुबह 10:45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

दोपहर 12:10 बजे विमान अमृतसर के लिए किया प्रस्थान

उसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात डॉ. सुजीत सिंह ने इंस्पेक्टर का प्राथमिक उपचार किया. हालत में अधिक सुधार न होने के चलते उन्हें शहर में स्थित अस्पताल में भेजा गया. टिकट के आधार पर उनके परिजनों को भी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सूचना दे दिया गया. उसके बाद अन्य यात्रियों को लेकर दोपहर 12:10 बजे विमान वाराणसी एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए प्रस्थान कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें