16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, फागू चौहान और नीतीश कुमार ने जताया शोक

बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का आज निधन हो गया. केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

पटना. बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का आज सुबह पांच बजे निधन हो गया. वह 88 साल के थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें सांस में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जताया दुख

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक लोकप्रिय राजनेता एवं कुशल प्रशासक थे. उन्होंने हमेशा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती की बात की. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी अपने पीछे पुत्र अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.

नीतीश को दिलवायी थी सीएम पद की शपथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ का उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान था. वह बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2017 में राज्यपाल के रूप में उन्हें बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. उन्होंने बिहार में जेडीयू के तीसरे नंबर पर आने के बावजूद यहां सरकार बनाने का मौका दिया था. उस समय बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. उसी दौरान नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनायी थी. तब केशरी नाथ त्रिपाठी ने कोलकाता से आकर पटना राजभवन में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी थी.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज चौथा दिन, सीवान के सुपौली में लेंगे विकास योजनाओं का जायजा
त्रिपुरा के राज्यपाल का संभाला था अतिरिक्त प्रभार

केशरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहने के अलावा उन्होंने बिहार और त्रिपुरा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था. केशरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ थे. इसके अलावा 2004 में जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. वहीं केशरी नाथ त्रिपाठी यूपी विधानसभा में कई बार स्पीकर के पद पर भी रहे चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें